scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

TRP: अनुपमां का जलवा बरकरार, तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने मारी टॉप 5 में एंट्री

सलमान खान
  • 1/6


इस बार टीआरपी में खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है. वहीं बड़े रियलिटी शो बिग बॉस और कौन बनेगा करोड़पति अभी भी इस रेस से बाहर हैं. 

अनुपमां
  • 2/6


राजन शाही का शो अनुपमां लंबे समय से पहले नंबर पर बना हुआ है. इस हफ्ते भी शो ने अपनी पकड़ बनाई हुई है. शो की स्टोरी लाइन फैंस को पसंद आ रही है. सीरियल को 8547 इंप्रेशन मिले हैं.

इंडियाज बेस्ट डांसर
  • 3/6

इंडियाज बेस्ट डांसर चौथे नंबर पर आ गया है. शो की टीआरपी दूसरे नंबर से सीधे चौथे पर आ गई है. सीरियल को 5411 इंप्रेशन मिले हैं.

Advertisement
कुमकुम भाग्य
  • 4/6


कुमकुम भाग्य की टीआरपी में भी इजाफा हुआ है. शो चौथे नंबर से तीसरे नंबर पर वापस आ गया है. सीरियल को 6235 इंप्रेशन मिले हैं.

कुंडली भाग्य
  • 5/6


पिछले हफ्ते दूसरे नंबर पर इंडियाज बेस्ट डांसर था. लेकिन इस बार कुंडली भाग्य ने इस जगह पर कब्जा कर लिया है. शो को 7175 इंप्रेशन मिले हैं. 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  • 6/6

इस हफ्ते तारक मेहता का उल्टा चश्मा को फायदा मिला है. शो टॉप 5 में फिर से आ गया है. सीरियल काफी दिनों से टॉप 5 से गायब था, लेकिन इस बार शो ने इस जगह पर कब्जा कर लिया है. शो 5185 इंप्रेशन मिले हैं. 

Advertisement
Advertisement