बार्क की 33वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार नागिन 5 की टीआरपी में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली है. वहीं अनुपमां और तारक मेहता का उल्टा चश्मा फैंस का मनोरंजन करने में कामयाब हो रहे हैं. वहीं कपिल शर्मा शो टॉप 5 से बाहर हो गया है. जानते हैं इस हफ्ते कौन सा शो किस नंबर पर है.
टीआरपी लिस्ट में पहले नंबर पर जीटीवी का शो कुंडली भाग्य काबिज है. पिछले हफ्ते भी ये शो नंबर 1 पर बना हुआ था.
राजन शाही का शो अनुपमां दूसरे नंबर पर है. पिछले हफ्ते भी शो दूसरे नंबर पर था. रूपाली गांगुली की एक्टिंग फैंस को काफी पसंद आ रही है. शो शुरुआत से दर्शकों के बीच चर्चा में बना हुआ है.
तारक मेहता की टीआरपी में इजाफा हुआ है. शो चौथे नंबर से तीसरे नंबर पर आ गया है. जेठालाल के सपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं.
टीआरपी में चौथे नंबर पर इंडियाज बेस्टर डांसर ने एंट्री मारी है. ये डांस शो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
वहीं नागिन 5 की रेटिंग्स में गिरावट दर्ज की गई है. शो तीसरे नंबर से पांचवे नंबर पर आ गया है. सीरियल की शुरुआत तो काफी अच्छी हुई थी.