साल 2020 का 48वां हफ्ता (28 नवम्बर से 4 दिसम्बर) कई टीवी शोज के लिए अच्छा रहा है. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में अनुपमां का जलवा कायम है. रूपाली गांगुली का ये शो लम्बे समय से नंबर 1 पर बना हुआ है. हालांकि इस बार लिस्ट में एंट्री हुई है सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 2020 की. आइये बताएं कौन है टीआरपी की रेस में शामिल:
अनुपमां- रुपाली गांगुली स्टारर स्टार प्लस का ये सीरियल पिछले कुछ समय से लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है. इस सीरियल में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट आया देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि शो ने दर्शकों को खुद से जोड़ा हुआ है.
कुंडली भाग्य- श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर स्टारर सीरियल कुंडली भाग्य पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी दूसरे नम्बर पर ही है. शो में प्रीता की कहानी नए मोड़ लेने में लगी है, जिसे पसंद किया जा रहा है.
इंडियन आइडल 2020- सोनी टीवी के रिएलिटी शो को शुरू हुए दो हफ्ते ही हुए है और इसने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. नेहा कक्कड़ के शो ने इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में धमाकेदार एंट्री मारते हुए तीसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है.
इमली- स्टार प्लस के इस नए शो ने शुरूआत से ही लोगों पर अपना जादू बिखेरा हुआ है. पिछले हफ्ते ये शो टॉप 5 शोज की लिस्ट से गायब हो गया था. लेकिन इस बार इसने वापसी की और चौथे नंबर पर जगह बनाई.