scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

TRP: इंडियन आइडल की धमाकेदार एंट्री, टॉप पर बरकरार है अनुपमां

TRP
  • 1/6

साल 2020 का 48वां हफ्ता (28 नवम्बर से 4 दिसम्बर) कई टीवी शोज के लिए अच्छा रहा है. इस हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में अनुपमां का जलवा कायम है. रूपाली गांगुली का ये शो लम्बे समय से नंबर 1 पर बना हुआ है. हालांकि इस बार लिस्ट में एंट्री हुई है सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 2020 की. आइये बताएं कौन है टीआरपी की रेस में शामिल:

अनुपमां
  • 2/6

अनुपमां- रुपाली गांगुली स्टारर स्टार प्लस का ये सीरियल पिछले कुछ समय से लगातार पहले पायदान पर बना हुआ है. इस सीरियल में इन दिनों जबरदस्त ट्विस्ट आया देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि शो ने दर्शकों को खुद से जोड़ा हुआ है.
 

कुंडली भाग्य
  • 3/6

कुंडली भाग्य- श्रद्धा आर्या और धीरज धूपर स्टारर सीरियल कुंडली भाग्य पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी दूसरे नम्बर पर ही है. शो में प्रीता की कहानी नए मोड़ लेने में लगी है, जिसे पसंद किया जा रहा है.
 

Advertisement
इंडियन आइडल 2020
  • 4/6

इंडियन आइडल 2020- सोनी टीवी के रिएलिटी शो को शुरू हुए दो हफ्ते ही हुए है और इसने धमाल मचाना शुरू कर दिया है. नेहा कक्कड़ के शो ने इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में धमाकेदार एंट्री मारते हुए तीसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है.

इमली
  • 5/6

इमली- स्टार प्लस के इस नए शो ने शुरूआत से ही लोगों पर अपना जादू बिखेरा हुआ है. पिछले हफ्ते ये शो टॉप 5 शोज की लिस्ट से गायब हो गया था. लेकिन इस बार इसने वापसी की और चौथे नंबर पर जगह बनाई.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
  • 6/6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा- सब टीवी के कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को इस बार पांचवा पायदान मिला है. लम्बे समय से चल रहे इस शो ने इस साल टीआरपी लिस्ट में आना जाना लगाया हुआ है. कुछ समय पहले यह टीआरपी की लिस्ट से गायब हो गया था. 
 

Advertisement
Advertisement