आपका फेवरेट शो आगे चल रहा या पीछे, कौन सा शो टॉप पर है, ये सब जानने का समय आ गया है क्योंकि इस हफ्ते की टीआरपी रिपोर्ट जारी कर दी गई है.
टीआरपी के मामले में फिर अनुपमा का जलवा बरकरार दिख रहा है. रूपाली गांगुली का ये शो जब से शुरू हुआ है, तभी से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब दिख रहा है. शो को इस हफ्ते भी टॉप स्पॉट मिल गया है. ये फिर सभी का फेवरट बन उभरा है. इसे 3.4 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.
दूसरे नंबर पर हाल ही में शुरू हुआ शो इमली है. पिछली बार भी इस सीरियल ने दूसरा पायदान हासिल किया था. इमली में दिखाई जा रही एक गांव की लड़की की कहानी सभी को पसंद आ रही है. शो में चल रहा ट्रैक बांधने में कामयाब दिख रहा है. इमली के खाते में 2.9 मिलियन इंप्रेशन आए हैं.
इस बार टीआरपी चार्ट में तीसरा स्थान नील भट्ट के शो गुम हैं तेरे प्यार में को मिला है. शो में विक्रम, पाखी और साई के बीच दिखाई जा रही कहानी सभी को काफी इंट्रेस्टिंग लग रही है. इस हफ्ते शो ने 2.8 मिलियन इंप्रेशन हासिल कर लिए हैं.
टॉप 5 में सिर्फ इंडियन आइडल ही एक ऐसा शो है जिसे देखा जा रहा है. पिछली बार की तरह इस बार भी इंडियन आइडल चौथे स्थान पर काबिज है. शो में सिंगर्स से लेकर जजेस की मस्ती तक, सबकुछ पसंद किया जा रहा है. शो के 2.7 मिलियन इंप्रेशन हैं.
वैसे इस बार पांचवे स्थान के लिए दो सीरियल में टाई हो गया है. एक तरफ कभी टॉप पर रहने वाला कुंडली भाग्य ने जगह बनाई है, वहीं इस बार ये रिश्ता क्या कहलाता है ने जबरदस्त वापसी की है. दोनों ही सीरियल को 2.6 मिलियन इंप्रेशन मिले हैं.