scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Tunisha Sharma Suicide: 10 दिन बाद था तुनिशा का बर्थडे, बीते साल परिवार संग किया था सेलिब्रेट

तुनिशा शर्मा
  • 1/10

महज 20 साल की उम्र में एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस खबर ने हर किसी को स्पीचलेस कर दिया है. तुनिशा को लेकर लोगों के मन में कई सवाल हैं, जिनके जवाब मिलना अभी बाकी है. अफसोस की बात ये है कि 10 दिन बाद तुनिशा अपना 21वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली थीं. 

तुनिशा शर्मा
  • 2/10

छोटी सी उम्र में कामयाबी की बड़ी उड़ान भरने वाली तुनिशा शर्मा का जन्म 4 जनवरी 2002 में चंडीगढ़ में हुआ था. तुनिशा अपने काम को लेकर तो गंभीर थीं ही. इसके अलावा वो खुलकर जिंदगी जीना भी जानती थीं. 

तुनिशा शर्मा, शीजान खान
  • 3/10

तुनिशा की सोशल मीडिया तस्वीरें उनकी बिंदास लाइफ की गवाही देती हैं. आज से 10 दिन बाद तुनिशा अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करतीं. पर अब ये मुमकिन नहीं हो पाएगा. 

Advertisement
तुनिशा शर्मा बर्थडे सेलिब्रेशन
  • 4/10

पिछले साल तुनिशा शर्मा ने फैमिली संग धूमधाम से अपने बर्थडे का जश्न मनाया था. उन्होंने इंस्टाग्राम पर बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिसमें वो बेहद खुश नजर आ रही थीं. 

तुनिशा शर्मा फैमिली
  • 5/10

तुनिशा एक जिंदादिल लड़की थीं, जिन्हें परिवार और दोस्तों के साथ खुशियां शेयर करना अच्छा लगता था. तुनिशा की खुशनुमा तस्वीरें देख कर यकीन करना मुश्किल है कि अब वो हमारे बीच नहीं रहीं. 

मां के साथ तुनिशा शर्मा
  • 6/10

तुनिशा मुंबई में अपनी मां संग रहती थीं और वो उनके बेहद करीब थीं. तुनिशा प्यार से अपनी मां को बेबे बुलाती थीं. तुनीशा ने इंस्टाग्राम पर मां के साथ कई फोटोज शेयर की थीं. 
 

मां के साथ तुनिशा शर्मा
  • 7/10

सभी फोटोज में वो अपनी मां पर प्यार बरसाती नजर आ रही हैं. तुनिशा की फोटोज देख कर पता चलता है कि मां उनके लिए एक दोस्त का रोल भी अदा करती थीं. 

तुनिशा शर्मा, शीजान खान
  • 8/10

जानकारी के मुताबिक, 24 दिसंबर को तुनिशा अपने शो 'अलीबाबा' के सेट पर शूट करने के पहुंची थीं. वो शीजान के मेकअप रूम में रेडी हो रही थीं. वहीं जब शीजान अपने मेकअप रूम में आए, तो उन्होंने दरवाजा बंद पाया. आवाज लगाई पर कोई रिसपॉन्स नहीं मिला. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया. तब तक तुनिशा अपनी जिंदगी खत्म कर चुकी थीं.  

मां के साथ तुनिशा शर्मा
  • 9/10

'अलीबाबा' फेम तुनिशा शर्मा कटरीना कैफ की फिल्म 'फितूर' और 'बार बार देखो' में नजर आ चुकी हैं. उन्हें विद्या बालन की 'कहानी 2' में भी देखा गया है.

Advertisement
मां के साथ तुनिशा शर्मा
  • 10/10

इसके अलावा वो 'भारत का वीर पुत्र– महाराणा प्रताप', 'शेर-ए-पंजाब: महाराजा रणजीत सिंह', 'इंटरनेट वाला लव' और 'अली बाबा: दास्तान- ए- काबुल' जैसे शोज के लिए भी जानी जाती हैं. 

Advertisement
Advertisement