scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बिग बॉस 14: सारा गुरपाल के पति का दावा, 'मुझे यूज किया, यूएस वीजा के लिए की थी शादी'

सारा गुरपाल
  • 1/8

बिग बॉस 14 की शुरुआत हो चुकी है. पहले कुछ एपिसोड घर में हलचल पैदा करने वाले रहे, तो बाहर भी कुछ कंटेस्टेंट चर्चा में आए गए. बिग बॉस 14 की कंस्टेंट सारा गुरपाल को लेकर एक शख्स ने दावा किया. तुषार कुमार नाम के एक व्यक्ति ने दावा किया कि उसकी सारा गुरपाल से शादी हुई थी. 

सारा गुरपाल
  • 2/8

पिंकविला से बातचीत में तुषार का कहना है कि सारा ने उसे यूज किया. सारा ने सिर्फ उससे शादी इसलिए की थी ताकि उसे अमेरिका का वीजा मिल सके. 

सारा गुरपाल और तुषार कुमार
  • 3/8

तुषार का दावा है कि सारा से उसकी शादी 2014 में हुई थी और दोनों 2017 में अलग हो गए थे. हालांकि, तुषार ने कहा कि लीगली डिवोर्स होना अभी भी बाकी है. 

Advertisement
सारा गुरपाल और तुषार कुमार
  • 4/8

वहीं, सारा क्लेम करती हैं कि ये कोई और लड़की थी उसकी तरह दिखने वाली, जिससे तुषार ने शादी की थी. इस पर तुषार ने कहा कि अगर ऐसा है तो वो लड़की कहां ये बता दो. शादी क्यों टूटी, इसे लेकर बातचीत में तुषार का कहना है कि दोनों कि 2014 में शादी हुई. 'हम एक कॉमन फ्रेंड के जरिए उसी साल मिले थे. उसका पहला गाना आने वाला था और मैं उसके पहले डायरेक्टर को जानता था.' 

सारा गुरपाल और तुषार कुमार
  • 5/8

'इसी तरह हम एक दूसरे के संपर्क में आए. हम फेसबुक के जरिए बातचीत करने लगे उसके बाद मैं इंडिया आया. यहां हम दिल्ली, चंडीगढ़ और कसौल गए, एक साथ वक्त बिताया. इस तरह हम एक दूसरे के करीब हुई.' 

सारा गुरपाल और तुषार कुमार
  • 6/8

तुषार का दावा है कि इसके कुछ महीने बाद ही हमने शादी कर ली. हमने उसी साल अगस्त में शादी कर ली. यह बहुत जल्दीबाजी में हुआ और हम दोनों ने गलती की. 

सारा गुरपाल और तुषार कुमार
  • 7/8

तुषार ने रचना देवी के नाम से शादी का सर्टिफिकेट भी पेश किया जिसे सारा गुरपाल दूसरी लड़की बताती है. वहीं तुषार का कहना है कि सारा गुरपाल का नाम सारा स्क्रीन नेम है, असली नाम उसका रचना देवी ही है. 

 

सारा गुरपाल और तुषार कुमार
  • 8/8

तुषार का कहना है कि वह बिग बॉस में बतौर कंस्टेंट नहीं जाना चाहेंगे लेकिन अगर बुलाया गया तो वो दस मिनट के लिए जरूर जाएंगे और सारा को नेशनल टीवी पर बेनकाब करेंगे. 

Advertisement
Advertisement