scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

पवित्र रिश्ता फेम एक्टर करणवीर मेहरा की शादी, वेडिंग में शामिल होंगे 30 मेहमान

करणवीर मेहरा-न‍िध‍ि वी सेठ
  • 1/8

टीवी एक्टर करणवीर मेहरा जल्द ही टीवी एक्ट्रेस निध‍ि वी सेठ संग शादी करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी शादी चार दिन बाद 24 जनवरी को दिल्ली में होगी. एक्टर ने शादी की खबरों को कंफर्म करते हुए इंस्टाग्राम पर इसे साझा क‍िया है. करणवीर ने अपनी शादी की प्लान‍िंग को लेकर भी खुलकर बात की है. 

करणवीर मेहरा-न‍िध‍ि वी सेठ
  • 2/8

Etimes को दिए इंटरव्यू में करणवीर मेहरा ने शादी और रिसेप्शन पर बात की. उन्होंने कहा- हमने सिर्फ 30 मेहमानों को शादी के लिए बुलाया है, पर हम मुंबई में अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन रखेंगे जो शादी में नहीं आ सकते. 

करणवीर मेहरा-न‍िध‍ि वी सेठ
  • 3/8

वहीं निध‍ि ने बताया- हमने शादी के लिए कुछ डेट्स शॉर्टलिस्ट किए थे, दिसंबर की तारीख भी निकाली थी. खैर, हम 2020 को अपनी जिंदगी से निकालना चाहते थे इसल‍िए जनवरी 2021 के लिए मान गए. 

Advertisement
न‍िध‍ि वी सेठ
  • 4/8

आगे एक्ट्रेस ने कहा- हमने ऑनलाइन चेक किया और पाया क‍ि 24 जनवरी शुभ दिन है. पर फिर मुझे याद आया क‍ि मैं उस दिन शूट कर रही हूं और पर इस तारीख को लेकर हम सेटल हुए ये अलग बात है. 

करणवीर मेहरा-न‍िध‍ि वी सेठ
  • 5/8

मालूम हो क‍ि करणवीर और निध‍ि पिछले कुछ सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए करणवीर ने कहा- एक शूट‍िंग के दौरान हम एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे. तीन साल पहले एक जिम में हम दोबारा मिले. 
 

करणवीर मेहरा-न‍िध‍ि वी सेठ
  • 6/8

'निध‍ि ने मुझसे पूछा क‍ि मैं क्या कर रहा हूं. इसपर मैंने कहा कि मैंने अभी-अभी प्रोड्यूस‍िंग लाइन ज्वाइन की है, तो उसने मेरे शो में काम करने की इच्छा जाहिर की. मैं चाहता था क‍ि वो मेरे शो का हिस्सा बने इसल‍िए मैंने अपने शो के राइटर्स से शो में एक नई एंट्री के लिए रोल लिखने को कहा. एक महीने बाद मैंने उसे सीरीज का हिस्सा बनने को पूछा. मैं बस इतना कह सकता हूं क‍ि मैं अपने काम पर फोकस्ड था, लगातार काम कर रहा था और चार्म‍िंग था'.

करणवीर मेहरा
  • 7/8

न‍िध‍ि के साथ अपने रिश्ते पर बात करते हुए करणवीर ने कहा- वो मुझे कंप्लीट करती है और मुझे पता है उसे भी ऐसा ही महसूस होता है. हम एक दूसरे को I love You कम ही कहते हैं बल्क‍ि I love us कहते हैं. 
 

करणवीर मेहरा
  • 8/8

बता दें करणवीर मेहरा शन्नों की शादी, बहनें, सूर्या द सुपर कॉप, अमृत मंथन, पव‍ित्र र‍िश्ता, रिश्तों का मेला, टीवी-बीवी और मैं सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. वहीं निध‍ि वी सेठ मोहल्ला मोहब्बत वाला और मेरे डैड की दुल्हन सीरियल्स में काम कर चुकी हैं.  

Advertisement
Advertisement