छोटे पर्दे का जाना माना चेहरा मोहित मलिक और उनकी पत्नी अदिति मलिक जल्द ही अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करेंगे. मोहित और अदिति की मुलाकात बनूं मैं तेरी दुल्हन के सेट पर हुई थी. जिसके बाद कुछ महीनों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और दिसंबर 2010 में शादी कर ली थी.
बता दें प्रेगनेंसी की जानकारी खुद अदिति के पति मोहित मालिक ने दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है. जिसमें मोहित और अदिति नजर आ रहे हैं और उनकी पत्नी बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रहीं हैं. उनकी इस खुशखबरी को सुनकर फैंस बेहद ही उत्साहित है और जल्द ही नन्हे मलिक साहब का चेहरा देखना चाहते है.
इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते वक्त उन्होंने कैप्शन में लिखा "जब मैं तुम्हारे ऊपर हाथ रखता हूं, मैं हमें चुनने के लिए शुक्रिया बोलता हूं. इस खूबसूरत एहसास के लिए शुक्रिया भगवान, जिसे हम महसूस कर रहे हैं. मैं हमारे इस पल को सबके साथ साझा करके बेहद खुश हूं.
हाल ही में मोहित ने बॉम्बे टाइम्स से बात करते हुए बताया "मैं एक शूट के बीच में था, जब अदिति ने यह खुशखबरी देने के लिए मुझे कॉल किया. उस समय एक मिनट के लिए मैं घबरा गया था. मोहित ने आगे बताया कि जब अदिति ने सभी टेस्ट पॉजिटिव बताए तो मैं घबरा गया था. उस वक्त मुझे लगा कि वह कोविड टेस्ट की बात कर रही है.
उन्होंने आगे बताया "मेरी इस बात को सुनकर वह फिर हंसी और और उन्होंने बताया कि वह प्रेग्नेंट है और वह दोनों माता-पिता बनने जा रहे हैं. इसके बाद मैं दो दिन तक उनसे बार- बार चेक करने के लिए कहता रहा." साथ में मोहित ने यह भी बताया "कि अदिति की डिलीवरी मई 2021 में होगी".
मोहित और अदिति के फैंस इस खबर को जान बेहद ही खुश हैं. उनके इस पोस्ट पर लोग अपनी प्रतिक्रियां भी दे रहे हैं. मोहित की इस पोस्ट पर उनके फैंस अपने लाइक्स और कमेंटस में भी बेहद प्यार दे रहे हैं.
मोहित मलिक की पत्नी अदिति मलिक ने भी एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वे धूूप में खड़ी हुई नजर आ रही हैं. तस्वीर से हम अंदाजा लगा सकते है वे कितनी खुश है. फोटो में साफ नजर आ रहा है कि वे अपनी प्रेगनेंसी को अच्छे से महसूस भी कर सकती हैं. तस्वीर साझा करते वक्त उन्होंने एक कैप्शन भी शेयर किया.