scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सोशल मीडिया पर तैमूर से कम पॉपुलर नहीं ये टीवी स्टार्स के बच्चे, देखें PHOTOS

तैमूर
  • 1/10

बॉलीवुड स्टारकिड्स की पॉपुलैरिटी की चर्चा सरेआम है. तैमूर-इनाया से लेकर यश-रूही तक अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं. फोटोज और वीडियोज भी वायरल होते हैं. वहीं टीवी स्टार्स के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं. करणवीर बोहरा की बेटियों से लेकर माही विज की नन्हीं तारा तक, किड्स के क्यूट फोटोज और वीडियो खूब वायरल होते हैं.  

बेटी संग कपिल शर्मा
  • 2/10

सबसे पहले बात करते हैं कॉमेडियन कपिल शर्मा की. कपिल शर्मा एक बेटी और एक बेटे के पिता हैं. कपिल की बेटी अनायरा जबरदस्त चर्चा में रहती हैं. अनायरा की क्यूट सी मुस्कान फैंस का दिन बना देती है. वहीं फरवरी (2021) महीने में कपिल की पत्नी गिन्नी ने बेटे को जन्म दिया है. 

कपिल ने बेटे की फोटो अभी तक शेयर तो नहीं की है, लेकिन चर्चा खूब हो रही है. हाल ही में कपिल ने अपने बेटे के नाम की भी अनाउंसमेंट की. कपिल ने बेटे का नाम Trishaan रखा है. 

जय-माही
  • 3/10

टीवी एक्टर्स जय भानुशाली और माही विज की बेटी तारा भी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. माही अक्सर तारा की फोटोज और मस्ती करते हुए वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement
फैमिली संग करणवीर
  • 4/10

करणवीर बोहरा और टीजे सिधू तीन बेटियों के पेरेंट्स हैं. करण की जुड़वा बेटियां बेला और विएना सोशल मीडिया स्टार हैं. दोनों की मस्ती फैंस को काफी पसंद आती हैं. लॉकडाउन के दौरान करण ने बेटियों के कई वीडियोज शेयर किए थे.   

श्वेता तिवारी
  • 5/10

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के दोनों बच्चे पलक और रेयांश चर्चा में रहते हैं. पलक तो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. वहीं रेयांश काफी छोटे हैं. पलक और श्वेता अक्सर रेयांश के साथ खेलते हुए के वीडियोज पोस्ट करती हैं.

जूही परमार
  • 6/10

कुमकुम प्यारा सा बंधन फेम एक्ट्रेस जूही परमार एक बेटी की मां हैं. उनकी बेटी का नाम समायरा है. जूही बेटी के साथ पूरा वक्त बिताती हैं. जूही बेटी संग इंस्टा रील्स भी बनाती हैं, जो काफी वायरल होते हैं.

करण मेहरा
  • 7/10

करण मेहरा और निशा रावल के बेटे का नाम कविश मेहरा है. उनका बेटा कविश काफी क्यूट और नटखट है. निशा कविश के वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती हैं और उनकी एक्टिविटी का हिस्सा बनाती हैं.

कीर्ति-शरद
  • 8/10

टीवी एक्ट्रेस कीर्ति केलकर अपनी बेटी को पूरा वक्त देती हैं. उनके साथ मस्ती करती हैं. कीर्ति की बेटी केशा केलकर खूब चर्चा में रहती हैं. बता दें कि कीर्ति की शादी एक्टर शरद केलकर के साथ हुई है.

आमिर अली
  • 9/10

एक्टर आमिर अली एक बेटी के पिता हैं. उनकी बेटी का नाम आर्या है. आमिर ने एक साल बाद अपनी बेटी को दुनिया से इंट्रोड्यूस कराया था. लेकिन जब आमिर ने बेटी की फोटोज शेयर की तो वो देखते ही वायरल हो गईं.

Advertisement
अर्जुन बिजलानी
  • 10/10

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी को एक बेटा है. बेटे का नाम अयान है. अयान के साथ अर्जुन की फोटोज चर्चा में रहती हैं. होली पर भी अर्जुन ने परफेक्ट फैमिली फोटो शेयर की थी.

Advertisement
Advertisement