scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

चर्चा में रहा इन टीवी सेलेब्स का ब्रेकअप, रिश्ते में चीट करने का लगा था आरोप

करण सिंह ग्रोवर, श्रद्धा निगम, अनुषा दांडेकर, करण कुंद्रा
  • 1/8

एक रिश्ते को बरकरार रखने के लिए इंसान को बहुत कुछ करना पड़ता है. आपकी छोटी-बड़ी गलतियां आपके रिश्तों पर बड़ा असर डालती हैं. अब अगर ऐसे में बात चीटिंग की हो, तो फिर उस रिश्ते में रहने का मतलब ही खत्म हो जाता है. आज हम आपको बता रहे हैं टीवी के कुछ ऐसे ही एक्टर्स के बारे में, जिनपर लगा अपने पार्टनर के साथ चीट करने का इल्जाम और टूट गया उनका रिश्ता.
 

एजाज खान और अनीता हसनंदानी
  • 2/8

एजाज खान और अनीता हसनंदानी- बिग बॉस 14 के प्रतियोगी एजाज खान के सीरियल काव्यांजलि को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस शो मेें उनकी हीरोइन अनीता हसनंदानी थीं, जिनके साथ बाद में एजाज का अफेयर रहा. एजाज और अनीता टीवी के सबसे क्यूट कपल्स में से एक थे, लेकिन बाद में खबर आई कि एजाज के चीट करने की वजह से अनीता संग उनका रिश्ता टूट गया. राजीव खंडेलवाल के शो जज्बात पर अपने चीटिंग करने की बात को एजाज खान ने माना भी था.
 

अंकित गेरा और अदा खान
  • 3/8

अंकित गेरा और अदा खान- टीवी एक्टर अंकिता गेरा को इंडस्ट्री के कैसेनोवा के रूप में देखा जाता है. अंकित और एक्ट्रेस अदा खान काफी समय से रिश्ते में थे, हालांकि अचानक ही दोनों का रिश्ता टूट गया. अदा ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि अंकिता ने उनपर तीन बार चीट किया था, जिसकी वजह से वह बिलकुल टूट गई थीं. 
 

Advertisement
अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा
  • 4/8

अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा- एक्ट्रेस और वीजे अनुषा दांडेकर काफी समय से टीवी एक्टर करण कुंद्रा को डेट कर रही थीं. हालांकि 2020 में दोनों के अलग होने की खबर आई. हाल ही में अनुषा ने अपने ब्रेकअप की खबर पर चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि उनपर चीट किया गया था और उनसे झूठ बोला गया, जिसके चलते उनका रिश्ता टूट गया.
 

अंकित गेरा और रूपल त्यागी
  • 5/8

अंकित गेरा और रूपल त्यागी- सपने सुहाने लड़कपन के सीरियल में नजर आईं एक्ट्रेस रूपल त्यागी भी एक समय पर अंकित गेरा संग रिश्ते में थीं. खबरों के अनुसार उस समय अंकित, अदा खान और रूपल त्यागी दोनों को डेट कर रहे हैं और जाहिर है दोनों के साथ धोखा हो रहा था. ऐसे में रूपल ने अपना रिश्ता अंकित संग खत्म कर लिया था.
 

मुस्कान अरोड़ा और मनीष नागदेव
  • 6/8

मुस्कान अरोड़ा और मनीष नागदेव- माता की चौकी सीरियल में नजर आईं एक्ट्रेस मुस्कान अरोड़ा एक समय पर मनीष नागदेव को डेट कर रही थीं. हालांकि यह रिश्ता ज्यादा समय नहीं चल पाया. इसके खत्म होने पर बात करते हुए मुस्कान ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया था कि मनीष ने उनपर चीट किया था. उनके मुताबिक मनीष उनके साथ रिश्ते में होते हुए दूसरी लड़कियों को डेट कर रहे थे. 

करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम
  • 7/8

करण सिंह ग्रोवर और श्रद्धा निगम- टीवी एक्टर करण सिंह ग्रोवर और उनके रिश्तों के बारे में आखिर कौन नहीं जानता. उन्होंने एक्ट्रेस श्रद्धा निगम संग शादी रचाई थी. हालांकि यह शादी 10 महीने ही चल पाई. इसकी वजह थी करण की रियलिटी शो झलक दिखला जा में नजर आई कोरियोग्राफर निकोल संग नजदीकियां. 
 

अविनाश सचदेव और रुबीना दिलैक
  • 8/8

अविनाश सचदेव और रुबीना दिलैक- रुबीना दिलैक ने अपने करियर की शुरुआत सीरियल छोटी बहू से की थी. इसी दौरान उनकी मुलाकात अविनाश सचदेव से हुई और दोनों को प्यार हो गया. हालांकि खबरों के मुताबिक अविनाश का किसी और एक्ट्रेस संग भी अफेयर था, जिसकी वजह से रुबीना संग उनका रिश्ता खत्म हो गया. अविनाश के चीट करने की बात को तो रुबीना ने नकार दिया था, लेकिन इसके ठीक बाद उन्होंने अपने ब्रेकअप का भी ऐलान कर दिया था. 
 

Advertisement
Advertisement