टीवी की ''छोटी बहू" रुबीना दिलैक अब नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. वो बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. संगीतकार पलाश मुच्छल इस फिल्म को बनाएंगे. इस फिल्म में हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी अहम रोल में हैं. फिल्म का नाम है 'अर्ध'. टीवी की कई बहुएं बॉलीवुड में अपनी किस्मत अजमा चुकी हैं. आइए नजर डालते हैं टीवी की एक्ट्रेसेज पर और जानते हैं उनकी पहली फिल्मों का कैसा रहा हाल.
हिना खान
हिना खान को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने पहचान दिलाई. शो में अक्षरा का किरदार जबरदस्त फेमस हुआ. उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड से डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप रही थी. इसके बाद अभी तक हिना किसी दूसरी फिल्म में नहीं दिखी हैं.
अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे को शो पवित्र रिश्ता से पहचान मिली थी. अब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू भी कर लिया है. हालांकि, अभी तक वो लीड हीरोइन के तौर पर नहीं दिखी हैं. अंकिता ने कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनका रोल बहुत बड़ा नहीं था, स्क्रीन स्पेस भी कम था. लेकिन किरदार अहम था.
मौनी रॉय
मौनी रॉय का टीवी में लंबा करियर रहा है. वो हिट एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से डेब्यू किया. इसके बाद वो कई मूवीज में नजर आ चुकी हैं. गोल्ड के लिए मौनी को तारीफ भी मिली थी, हालांंकि, स्क्रीन स्पेस बहुत ज्यादा नहीं था.
कृतिका कामरा
कृतिका कामरा को शो कितनी मोहब्बत है से नेम-फेम मिला. कृतिका ने मूवी मित्रों से फिल्मों में एंट्री ली. फिल्म 2018 में आई थी. मूवी फ्लॉप रही थी. इस फिल्म के बाद वो किसी मूवी में नहीं दिखीं. अभी वो वेब सीरीज में एक्टिव हैं.
मृणाल ठाकुर
कुमकुम भाग्य फेम एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने इंटरनेशनल फिल्म लव सोनिया से शुरुआत की थी. उनका बॉलीवुड डेब्यू फिल्म विकास बहल की फिल्म सुपर 30 से हुआ. इस फिल्म में वो ऋतिक रोशन के अपोजिट रोल में थीं. फिल्म हिट हुई थी. लेकिन इससे मृणाल को कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिला. मूवी में मृणाल को स्क्रीन स्पेस कम मिला था.