scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

दिलजीत कौर से लेकर श्वेता तिवारी तक, घरेलू हिंसा का शि‍कार हुईं ये एक्ट्रेस

निशा और करण
  • 1/9

सेलिब्रिटीज की जिंदगी उतनी आसान नहीं होती है, जितनी बाहर से दिखती है. फेयरीटेल वेडिंग, परफेक्ट लव स्टोरीज देख हैप्पी एंडिंग के बारे में ही सोचते हैं, हालांकि, हर बार ऐसा होता नही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस निशा रावल ने पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. दोनों की मैरिड लाइफ खत्म होने की कगार पर है. निशा ने करण के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है. टीवी इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज पतियों पर घरेलू हिंसा के आरोप लगा चुकी हैं. 

टीवी एक्ट्रेस
  • 2/9

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर ने भी पति शालीन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थए. साल 2009 में दलजीत ने अपने को-स्टार शालीन भनोट संग शादी रचाई थी. साल 2015 में दलजीत ने शालीन संग तलाक ले लिया, वजह थी घरेलू हिंसा. दोनों का एक बेटा है जो दलजीत के पास रहता है.
 

टीवी एक्ट्रेस
  • 3/9

'कसौटी जिंदगी की' फेम श्वेता तिवारी की दो शादियां हुई और दोनों ही असफल रहीं. पहली शादी राजा चौधरी संग हुई. इस शादी से उन्हें एक बेटी पलक है. राजा संग उनकी शादी चली नहीं.  2007 में आखिरकार उन्होंने राजा के खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज करवाया था. इसके बाद श्वेता ने अभिनव कोहली संग शादी की. अभिनव कोहली से उन्हें एक बेटा रेयांश है. अभिनव पर श्वेता ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाए हैं. अभिनव संग उनकी लड़ाईयां सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलती हैं.
 

Advertisement
टीवी एक्ट्रेस
  • 4/9

बिग बॉस फेम मंदाना करीमी की शादी गौरव गुप्ता संग हुई थी. दोनों ने कुछ समय डेट करने के बाद 2017 में शादी की थी. हालांकि, ये शादी चली नहीं. मदाना ने गौरव पर कई आरोप लगाए. मंदाना ने गौरव की मां पर हैरसमेंट के इल्जाम भी लगाए. उन्होंने यह भी कहा था कि वो उन्हें जबरदस्ती हिंदू बनाना चाहते थे. मंदाना ने अपने ससुराल वालों पर केस भी कर दिया था. 
 

टीवी एक्ट्रेस
  • 5/9


रश्मि देसाई की साल 2012 में एक्टर नंदिश सांधु संग शादी हुई. दोनों का रिश्ता पांच साल तक चला. आपसी सहमती से दोनों ने तलाक लिया था. खबरें थी कि नंदिश उनके साथ मारपीट करते थे.  

टीवी एक्ट्रेस
  • 6/9


साल 2010 में रुचा गुजराती ने अपने इंजीनियर बॉयफ्रेंड मितुल संघवी संग शादी थी. रुचा ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उनके ससुराल वालों ने उनपर और उनके पिता पर हाथ उठाया था.  

टीवी एक्ट्रेस
  • 7/9


दीपशिखा ने अपने पति कैशव अरोड़ा से 2012 में शादी की थी. इसके कुछ समय बाद उन्होंने घरेलू हिंसा के बारे में शिकायत की थी. उन्होंने ये भी कहा कि केशव ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी थी.  

टीवी एक्ट्रेस
  • 8/9

एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी की शादी एक्टर विवियन डिसेना के साथ हुई थी. दोनों का तलाक चर्चा में रहा था. खबरें थीं कि वाहबिज ने विवियन पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. 

टीवी एक्ट्रेस
  • 9/9


डिम्पी गांगुली की शादी राहुल महाजन के साथ टीवी पर ग्रैंड तरीके से हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद ही उनकी शादी में दिक्कतें देखने को मिलीं. डिम्पी ने राहुल पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. इसके कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया.    
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement