scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

जब सास बहू ड्रामा का रोना-धोना छोड़ टीवी की बहुओं ने किए इंटेंस रोल

श्वेता तिवारी
  • 1/7

टीवी की दुनिया की जब भी बात होती है तो टीवी एक्ट्रेसेज को बहू के रोल में जरूरत याद किया जाता है. टीवी की ऐसी कई एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने बहुओं के रोल में धमाल मचा दिया. लेकिन अब कई एक्ट्रेसेज बहुओं के रोल को पीछे छोड़ कुछ अलग और थ्रिलर से भरे किरदार निभा रही हैं, जिन्हें फैंस से भी प्यार मिल रहा है.

श्वेता तिवारी
  • 2/7

श्वेता तिवारी

एकता कपूर के शो कसौटी जिंदगी की से फेम पाने वाली श्वेता तिवारी अब एक सीबीआई ऑफिसर का रोल निभाने जा रही हैं. वो शुक्ला वर्सेज त्रिपाठी नाम के एक वेब शो में दिखेंगी. इस शो में श्वेता का किरदार काफी इंटेंस होने वाला है.

जेनिफर
  • 3/7

जेनिफर विंगेट

जेनिफर विंगेट ने कुसूम, कसौटी जिंदगी की, कहानी घर घर की जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. उन्होंने अपनी करियर जर्नी में हर तरह का किरदार निभाया है. शो दिल मिल गए में एक सीरियस डॉक्टर की भूमिका से लेकर बेहद में सनकी आशिक माया का रोल निभाने तक जेनिफर को काफी पसंद किया गया है.

 

Advertisement
निया शर्मा
  • 4/7

निया शर्मा

निया शर्मा को शो एक हजारों में मेरी बहना है से पहचान मिली. निया ने शो जमाई राजा में रोशनी का रोल निभाया था, जिसे पसंद किया गया. जमाई राजा का दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया था. इस शो में निया का रोल काफी इंटरेस्टिंग था. शो ट्विस्टड में भी निया का इंटेस रोल चर्चा में रहा था.

 

दिव्यांका
  • 5/7

दिव्यांका त्रिपाठी 

दिव्यांका त्रिपाठी को टीवी ने खूब नेम फेम दिया. शो बनूं में तेरी दुल्हन से लेकर, ये है मोहब्बतें तक बहुओं के रोल में उन्हें पसंद किया गया. अब वो नए किरदार तलाश रही हैं. उन्होंने क्राइम शो होस्ट भी किया. इसके अलावा वो वेब सीरीज कोल्ड लस्सी और चिकन मसाला में शेफ के रोल में नजर आ चुकी हैं.

रश्मि
  • 6/7

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं. उन्होंने शो उतरन, इश्क का रंग सफेद, दिल से दिल तक जैसे शोज में बहू के किरदार निभाए. बाद में वो नागिन में निगेटिव किरदार भी निभाते भी नजर आईं. हाल ही में उनका एक वेब शो तंदूर ओटीटी पर रिलीज हुआ. इसे लेकर काफी चर्चा हो रही है. रश्मि अब कुछ डिफरेंट रोल्स प्ले कर रही हैं.

अनीता
  • 7/7

अनीता हसनंदानी

अनीता को शो काव्यांजलि से पहचान मिली थी. शुरू में भोली-भाली लड़की के रोल्स निभाने वाली अनीता ने बाद में अपना जॉनर चेंज कर लिया. शो ये है मोहब्बतें में उनका रोल काफी इंटेंस था. इसके अलावा शो नागिन में भी अनीता का किरदार काफी पसंद किया गया. 

Advertisement
Advertisement