इन दिनों टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने सपनों के राजकुमार सूरज नांबियार संग कश्मीर की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रही हैं. जहां से वो अब तक कई सारी फोटोज और वीडियोज शेयर कर चुकी हैं.
मौनी रॉय की हनीमून पिक्चर्स सोशल मीडिया पर काफी वाहवाही लूट रही हैं. इन वायरल तस्वीरों में मौनी का अंदाज काफी बदला-बदला लग रहा है. अब उनके चेहरे पर ग्लो के साथ-साथ खुशी है.
मौनी के चेहरे पर आया ये नूर बता रहा है कि शादी के बाद वो अपने पति सूरज नांबियार संग काफी खुश हैं. जब बरसों बाद आपको आपका प्यार मिल जाये, तो खुश होना बनता भी है.
फोटोज में मौनी कश्मीर की बर्फीली वादियों का मजा लेती हुई देखी जा सकती हैं. जैकेट, शूज और दस्ताने पहनकर मौनी बर्फ में अलग-अलग पोज देती दिखीं.
तस्वीरों में मौनी को देख कर पता चल रहा है कि अपने हनीमून पीरियड को काफी एंजॉय कर रही हैं. धरती के स्वर्ग कह जाने वाले कश्मीर में मौनी जिंदगी के इस पल को खुल कर जी रही हैं.
इससे पहले शायद ही किसी ने मौनी को ट्रिप पर इतनी मस्ती करते हुए देखा होगा. सच में जब आपका प्यार साथ में हो, तो चेहरे पर ऐसी खुशी और नूर होता है.
एक्ट्रेस की ये खूबसूरत तस्वीरें देख कर हम यही कहेंगे कि मौनी की खुशियों को किसी की नजर ना लगे. वो आज और कल हमेशा यूंही हस्ती-खेलती रहें. वैसे एक बात बताओ अपनी फेवरेट एक्ट्रेस का बदला अंदाज देख कर खुश तो बहुत होगे आप!