सीरियल बहु हमारी रजनी कान्त में रोबॉट रजनी का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित अनलॉक के फेज में बाहर निकलीं. पिंक और ब्लू आउटफिट में रिद्धिमा कपूर लग रही थी.
पैपराजी ने रिद्धिमा पंडित को जुहू में स्पॉट किया. यहां वे किसी काम से पहुंची थीं. हालांकि उन्होंने मीडिया से नजरें नहीं चुराईं और कैमरा के लिए खुशी-खुशी पोज किया. रिद्धिमा यहां ग्लव्स और मास्क पहने पूरी सुरक्षा के साथ दिखीं.
बता दें कि टीवी एक्टर रिद्धिमा पंडित ने कोरोना वायरस के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि वे इसकी वजह से लगे लॉकडाउनके चलते परेशान हैं. उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि ये एक बुरा सपना है.
रिद्धिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''दिन मुश्किल से बीत रह हैं, मुझे लगता है कि मैं एक बुरे सपने में फंस गई हूं और कोई आकर मुझे जगाएगा. मुझे लगता है कि ये एक मूवी जैसा है, हम सभी लोग एक फिल्म हैं. ईमानदारी से कहूं तो अच्छी फीलिंग नहीं आ रही है. ''
उन्होंने ये भी कहा, 'हालात बहुत ही खाराब हैं पर हम खुशकिस्मत हैं कि हम अपने माता-पिता के साथ रह पा रहे हैं. मैं पूरी कोशिश कर रही हूं के वे सेफ रहे हैं, हर संभव केयर की जा रही है. मुझे सच में खुशी हो रही है कि मैं उनके साथ कुछ वक्त बिता पा रही हूं.'