टीवी एक्ट्रेस रोशनी वालिया चर्चा में बनी हुई हैं. उनकी 2019 में आई फिल्म "आई एम बन्नी' की कान्स फिल्म फेस्टिवल में स्क्रीनिंग होने वाली है. एक्ट्रेस भी इस बात से बहुत खुश हैं.
रोशनी वालिया का जन्म 20 सितंबर 2001 में हुआ था. वो कई टीवी शोज में एक्टिंग कर फैंस के दिलों में जगह बना चुकी हैं.
रोशनी ने अपना करियर टीवी कमिर्शियल्स से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने लाइफ ओके के शो मैं लक्ष्मी तेरे आंगन की में काम किया. इसके बाद वो लाइफ ओके के ही दूसरे शो रिंगा रिंगा रोजेस में नजर आईं.
2014 में उन्होंने भारत का वीर पुत्र- महाराणा प्रताप में लीड रोल निभाया. वो महारानी Ajabde Punwar के रोल में थीं, महाराणा प्रताप की पहली पत्नी के रोल में.
इस शो के लिए उन्हें काफी पसंद किया गया. इस शो के लिए उन्हें अवॉर्ड भी मिला. 2014 में वो क्राइम ड्रामा सीरीज गुमराह में फीचर हुईं. ये शो चैनल वी पर एयर हुआ था.
इसके बाद वो शो ये वादा रहा में नजर आईं. इस शो में उन्होंने लीड रोल निभाया था. वो सुर्वी के रोल में थी. उन्होंने शो तारा फ्रॉम सितारा में भी अहम रोल निभाया.
रोशनी ने कई फिल्मों में भी काम किया है. वो माय फ्रेंड गणेशा 3 में नजर आईं. इसके अलावा वो मछली जल की रानी है, गैंग्स ऑफ लिटिल्स, फिरंगी में काम कर चुकी हैं.