दिसंबर का महीना कई एक्ट्रेसेस के लिए वेडिंग वाइब्स लेकर आया है. वेडिंग सीजन में टीवी एक्ट्रेस सायंतनी घोष बीते दिन शादी के बंधन में बंध गई हैं. सायंतनी घोष ने अपने होमटाउन कोलकाता में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उनका हाथ थाम लिया है.
सायंतनी घोष की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में ही हुई. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.
अपनी शादी में सायंतनी ने लहंगा चोली के बजाए रेड बनारसी साड़ी को चुना. एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक को गोल्ड ज्वैलरी के साथ पूरा किया. मांग में सिंदूर, गले में वरमाला पहने सायंतनी घोष के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आ रहा है.
वहीं, सायंतनी घोष के पति गोल्डन-क्रीम कलर के धोती-कुर्ता में काफी हैंडसम लग रहे हैं. अनुग्रह के कुर्ते पर खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी भी हुई है. सायंतनी और अनुग्रह वेडिंग लुक में एख दूसरे को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं.
शादी से पहले कपल ने एक दूसरे संग सगाई भी की थी. सगाई की कई सारी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की थीं.
सायंतनी घोष ने अपनी सगाई में भी साड़ी पहनी थी. लेकिन वो साड़ी कोई आम साड़ी नहीं थी, बल्कि एक्ट्रेस के दिल के काफी करीब थी.
सगाई में पहनी साड़ी के बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया- मेरी नानी का 2020 में निधन हो गया था. मैं उनसे काफी ज्यादा क्लोज थी. मैं उनकी मौजूदगी महसूस करना चाहती थी. मुझे यकीन है कि वो मुझे दुआएं दे रही हैं. उनकी याद में मैंने यह साड़ी पहनने का फैसला किया, जो उन्होंने मुझे गिफ्ट की थी.