टीवी की गॉर्जियस एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या आखिरकार शादी के बंधन में बंध गई हैं. 16 नवंबर को श्रद्धा की दिल्ली में ग्रैंड वेडिंग हुई. श्रद्धा की शादी की खूबसूरत तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं.
लाल जोड़े में दुल्हन बनीं श्रद्धा का गॉर्जियस ब्राइडल लुक देखते ही बनता है. श्रद्धा अपनी शादी में रेड कलर का हैवी लहंगा चोली पहने हुए खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं.
श्रद्धा ने अपने ब्राइडल लुक को हैवी नेकलेस, मांग टीका, नथनी और खूबसूरत कलीरों के साथ कंप्लीट किया है. श्रद्धा का ब्राइडल लुक बेहद खूबसूरत है. वो इस लुक में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
श्रद्धा की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. श्रद्धा अपनी शादी में सबसे ज्यादा खुश और एक्साइटेड नजर आ रही हैं.
श्रद्धा के विदाई के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. अपनी विदाई में भी श्रद्धा हंसते मुस्कुराते अपने दोस्तों संग मस्ती-मजाक करते हुए अपने पिया के साथ गाड़ी में ससुराल जाते हुए देखी जा सकती हैं.
श्रद्धा की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस एक्ट्रेस को जमकर बधाइयां दे रहे हैं और उनको हैप्पी मैरिड लाइफ विश कर रहे हैं.
कुंडली भाग्य फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने एक नेवी ऑफिसर से शादी रचाई है. शादी की तस्वीरों और वीडियो में उनका हसबैंड राहुल शर्मा संग रोमांटिक बॉन्ड साफ दिखाई दे रहा है. दोनों एक दूसरे को काफी अच्छी तरह कॉम्प्लिमेंट कर रहे हैं.
शादी से पहले श्रद्धा की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें भी खूब वायरल हुई थीं. हल्दी के फंक्शन में श्रद्धा खूबसूरत येलो ड्रेस संग फ्लोरल ज्वैलरी पहने हुए काफी स्टनिंग लगी थीं.
वहीं मेहंदी और सगाई के फंक्शन में श्रद्धा आर्या ने पर्पल और येलो कलर का लहंगा पहना था. इस खूबसूरत लंहगे में श्रद्धा आर्या गॉर्जियस दिखीं. तस्वीरों में श्रद्धा अपनी मेहंदी और इंगेजमेंट रिंग भी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आई थीं.