scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

श्वेता तिवारी ने किया गणपति विसर्जन, बेटे रेयांश संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें

श्वेता तिवारी
  • 1/8

टीवी वर्ल्ड में भी गणेश चतुर्थी की धूम है. कई सेलेब्स के घर बप्पा विराजे, कुछ ने गणपति बप्पा को विसर्जित भी कर दिया है. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी घर पर पधारे बप्पा को विसर्जित कर दिया है.
 

श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ
  • 2/8

श्वेता ने गणपति विसर्जन की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे अपने बेटे रेयांश संग नजर आ रही हैं. तस्वीरों में मां-बेटे की बॉन्डिंग देखने को मिलती है.

श्वेता तिवारी बेटे रेयांश के साथ
  • 3/8


ट्रैडिशनल लुक में श्वेता तिवारी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ग्रीन कलर का कुर्ता और ब्लू कलर की लॉन्ग जैकेट पहनी है. वहीं उनके बेटे प्रिंटेड शर्ट और शॉर्ट डेनिम में दिखे.

Advertisement
श्वेता तिवारी-पलक तिवारी
  • 4/8

इस फोटो में श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक के साथ नजर आ रही हैं. मां-बेटी की ये फोटो बेहद खूबसूरत है. दोनों ही ट्रैडिशनल अटायर में नजर आ रहे हैं.
 

गणपति बप्पा
  • 5/8

श्वेता तिवारी के घर गणपति बप्पा जब पधारे थे ये तस्वीर तब की है. फोटो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- Ganpati Bappa Morya..🙏🏼🙏🏼🙏🏼. उनके पूरे परिवार ने बप्पा का जोरदार स्वागत किया था.

श्वेता तिवारी-पलक तिवारी
  • 6/8

ये तस्वीर श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने शेयर की थी. इसमें मां-बेटी दो और लोगों के साथ नजर आ रही हैं. बप्पा के आगमन के दिन ये तस्वीर क्लिक की गई थी. 
 

वरुण बडोला-श्वेता तिवारी
  • 7/8


श्वेता तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों शो मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं. इस शो में श्वेता के साथ वरुण बडोला भी अहम रोल में हैं. श्वेता और वरुण की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.

श्वेता तिवारी
  • 8/8


दूसरी तरफ, अब श्वेता तिवारी की बेटी पलक भी अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाली हैं. पलक विवेक ओबेरॉय के प्रोडक्शन में बनी फिल्म से अपना डेब्यू कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement