टीवी वर्ल्ड में भी गणेश चतुर्थी की धूम है. कई सेलेब्स के घर बप्पा विराजे, कुछ ने गणपति बप्पा को विसर्जित भी कर दिया है. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने भी घर पर पधारे बप्पा को विसर्जित कर दिया है.
श्वेता ने गणपति विसर्जन की जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वे अपने बेटे रेयांश संग नजर आ रही हैं. तस्वीरों में मां-बेटे की बॉन्डिंग देखने को मिलती है.
ट्रैडिशनल लुक में श्वेता तिवारी खूबसूरत लग रही हैं. उन्होंने ग्रीन कलर का कुर्ता और ब्लू कलर की लॉन्ग जैकेट पहनी है. वहीं उनके बेटे प्रिंटेड शर्ट और शॉर्ट डेनिम में दिखे.
इस फोटो में श्वेता तिवारी अपनी बेटी पलक के साथ नजर आ रही हैं. मां-बेटी की ये फोटो बेहद खूबसूरत है. दोनों ही ट्रैडिशनल अटायर में नजर आ रहे हैं.
श्वेता तिवारी के घर गणपति बप्पा जब पधारे थे ये तस्वीर तब की है. फोटो को शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा- Ganpati Bappa Morya..🙏🏼🙏🏼🙏🏼. उनके पूरे परिवार ने बप्पा का जोरदार स्वागत किया था.
ये तस्वीर श्वेता तिवारी की बेटी पलक ने शेयर की थी. इसमें मां-बेटी दो और लोगों के साथ नजर आ रही हैं. बप्पा के आगमन के दिन ये तस्वीर क्लिक की गई थी.
श्वेता तिवारी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इन दिनों शो मेरे डैड की दुल्हन में नजर आ रही हैं. इस शो में श्वेता के साथ वरुण बडोला भी अहम रोल में हैं. श्वेता और वरुण की केमिस्ट्री फैंस को काफी पसंद आ रही है.