scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ का खुलासा, प्रेग्नेंसी के दौरान आया सुसाइड का ख्याल

सौम्या सेठ
  • 1/8

टीवी की नव्या के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने इंडस्ट्री में फेम पाने के बाद गायब हो गई थीं. सौम्या ने शादी कर अपनी अलग दुनिया बसा ली थी, जिसके बाद उन्होंने एंटरटेनमेंट की दुनिया को अलविदा कह दिया था. अब सौम्या सेठ ने खुलासा किया है कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान आत्महत्या के ख्याल आते थे और उन्होंने कैसे उनका सामना किया. 

सौम्या सेठ
  • 2/8

हाल ही में एक इंटरव्यू में सौम्या सेठ ने बताया कि प्रेगनेंसी के दौरान उन्होंने एक दिन अपनी जिंदगी को खत्म करने का प्लान बना लिया था. हालांकि उनके माता-पिता के वर्जिनिया आने के बाद ही वह खुद को संभाल पाई थीं. यह उस समय की बात है जब सौम्या पाने पहले बेटे Ayden के साथ प्रेग्नेंट थीं. 

सौम्या सेठ
  • 3/8

अपने कठिन समय के बारे में बात करते हुए सौम्या ने बताया, ''2017 में, मैं शादीशुदा थी और गर्भवती थी और अपने माता-पिता के वर्जीनिया आने तक आत्महत्या करने के तरीकों का पता लगाने की कोशिश कर रही थी. उन्होंने मेरी मदद करने की कोशिश की और मुझे उस स्थिति से बाहर लेकर आए.'' 

Advertisement
सौम्या सेठ
  • 4/8

सौम्या ने कहा, 'मुझे एक समय याद है जब मैं आइने के सामने खड़ी थी और खुद को ही नहीं पहचान पा रही थी. मैं पूरी तरह चोटों से भरी हुई थी. मैंने प्रेग्नेंट होने के बावजूद कई दिनों तक खाना नहीं खाया था. मैं कुछ दिन तक खुद को आइना में देखने की हिम्मत नहीं कर सकी थी और जब आखिरकार मैंने खुद को देखा तो मैं बस अपनी जिंदगी समाप्त कर देना चाहती थी.''

सौम्या सेठ
  • 5/8

सौम्या का बेटा Ayden अब साढ़े तीन साल का हो गया है. सौम्या ने बताया कि जब वह इस बुरे दौर से गुजर रही थीं तब उनका बेटा ही उनके जीने का कारण बना था. उन्होंने बताया, ''मैं प्रेग्नेंट थी. तब मैंने महसूस किया कि अगर मैं मर जाती हूं तो मेरे बच्चे को पता नहीं चलेगा कि मैं उससे कितना प्यार करती हूं. उसे जिंदगीभर मां के बिना रहना होगा. मैं खुद को मार सकती थी, लेकिन कभी अपने बच्चे को नुकसान पहुंचाने के बारे में नहीं सोच सकती थी. तो हां, इस तरह मेरे बेटे Ayden ने मेरी जान बचाई.

सौम्या सेठ
  • 6/8

सौम्या सेठ इस समय यूएसए में हैं. उन्होंने जून 2019 में पति से तलाक ले लिया था. वह एक्स पति संग बेटे की जॉइंट कस्टडी शेयर करती हैं. बेटे संग समय बिताने के बारे में उन्होंने कहा, ''हम सिंपल चीजें करते हैं. जैसे सूरज की रौशनी में डेक पर सोना, जंगलों में चिल्लाना, हमारे डॉग के साथ खेलना और चिड़ियाघर जाना. लेकिन कोविड की वजह से हम घर पर हैं. Ayden और उसके दोस्तों को पेंटिंग, साइकिलिंग और गाने गाना पसंद है.''

सौम्या सेठ
  • 7/8

मालूम हो कि सौम्या सेठ ने 2015 में अरुण कुमार के साथ शादी कर ली थी. चार साल बाद 2019 में यह शादी टूट गई और दोनों ने तलाक ले लिया. सौम्या को आज भी एक्टिंग से प्यार है. हालांकि वह फिलहाल यूएसए के वर्जिनिया में बेटे के साथ रह रही हैं. सौम्या यूएस में बतौर रियल एस्टेट एजेंट काम कर रही हैं. 

सौम्या सेठ
  • 8/8

सौम्य सेठ ने नव्या: नई धड़कन, नए सवाल, ये रिश्ता क्या कहलाता है, दिल की नजर से खूबसूरत, ये है आशिकी और चक्रवर्ती सम्राट अशोक जैसे बढ़िया सीरियलों में काम किया था. सीरियल नव्या से उन्हें दर्शकों के बीच पहचान मिली थी. इस शो में अपने काम के लिए उन्होंने अवॉर्ड भी जीता था. 

Advertisement
Advertisement