टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े 24 सितंबर को बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सृष्टि टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर नाम हैं. वो बिग बॉस 12 में नजर आई थीं. जब वो शो में एंटर हुई थीं तो एक्टर मनीष नागदेव के साथ रिलेशनशिप में थीं. खबरें ये भी थीं कि दोनों शादी करने वाले थे. लेकिन शो से बाहर निकलने के चंद दिनों के अंदर उन्होंने मनीष संग ब्रेकअप कर लिया था.
सृष्टि के यूं अचानक ब्रेकअप करने से मनीष काफी दुखी हुए थे. मनीष ने सृष्टि पर धोखेबाजी का आरोप भी लगाया था. एक्टर ने लिखा था-'जो होना था, वो हो चुका है. सभी को अपने सवालों का जवाब मिल गया है. सृष्टि ने मुझे धोखा दिया है. उसने मेरी भावनाओं के साथ खेला है.'
'सृष्टि ने एक फोन कॉल में ही ब्रेकअप कर लिया. मैंने उससे पूछा कि क्या हम दोनों आमने-सामने बात कर सकते हैं. इसके जवाब में उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अपने करियर के सबसे अच्छे दौर में हूं. ऐसे में मैं इस रिलेशनशिप में नहीं रहना चाहती हूं.'
'जब सृष्टि बिग बॉस के घर में थीं तो मैंने उनका सोशल मीडिया अकाउंट हैंडल किया. उनका प्रचार किया, पीआर देखा. उन्होंने मेरी मेहनत, नेटवर्क और कनेक्शन का इस्तेमाल किया.'
बता दें कि बिग बॉस के घर में सृष्टि की रोहित सुंचाती संग दोस्ती काफी चर्चा में रही थी. दोनों के प्यार में होने की खबरें ने भी सुर्खियां बटोरीं. कई खबरों में सृष्टि के मनीष संग रिलेशन टूटने की वजह रोहित को माना गया. लेकिन इन खबरों को सृष्टि और रोहित दोनों ने नकार दिया था और अपने रिश्ते को सिर्फ दोस्ती का नाम दिया.
सृष्टि के वर्क फ्रंट की बात करें उन्होंने 2007 में Kuchh Is Tara से किया था. इस शो में उनका कैमियो था. इसके बाद वो फेयरनेस क्रीम के एड में नजर आईं. इससे उन्हें पहचान मिली.
2010 में वो ये इश्क हाय में नजर आईं. 2011 में छोटी बहू में काम किया. शोभा सोमनाथ की में उन्होंने राजकुमारी शोभा का रोल निभाया था. वो पुनर्विवाह में भी नजर आईं.