scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मर्डर 2 एक्ट्रेस सुलग्ना ने स्टैंडअप कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ संग रचाई शादी, Photos

सुलग्ना-बिस्वा कल्याण रथ
  • 1/8

शाद‍ियों का मौसम चल रहा है और आए दिन किसी ना किसी सेल‍िब्रिटी की शादी की खबर आ रही है. एक्ट्रेस सुलग्ना पाण‍िग्रही ने भी फेमस स्टैंडअप कॉमेड‍ियन बिस्वा कल्याण रथ संग शादी रचा ली है. दोनों सेलिब्रिटी ने इंस्टाग्राम पर अपनी वेड‍िंग फोटोज शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी है. 

सुलग्ना-बिस्वा कल्याण रथ
  • 2/8

सुलग्ना पाण‍िग्रही ने वेड‍िंग फोटोज शेयर कर ह्यूमरस अंदाज में लिखा- हमारी एक ही बची कुची जिंदगी को जलता हुआ देख रहे हैं...हमने शादी कर ली बिस्वा कल्याण रथ... इन फोटोज में सुलग्ना दुल्हन के जोड़े में कमाल की लग रही हैं. 
 

सुलग्ना-बिस्वा कल्याण रथ
  • 3/8

वहीं बिस्वा कल्याण रथ भी चेहरे पर मुस्कान लिए नजर आ रहे हैं. दोनों शादी की रस्मों को पूरा करते दिखाई पड़ रहे हैं. सुलग्ना और बिस्वा की जोड़ी शानदार लग रही है.

Advertisement
सुलग्ना
  • 4/8

वैसे सुलग्ना और बिस्वा की शादी फैंस के लिए बेहद सरप्राइजिंग है. दोनों ने अपने रिलेशन को इतना प्राइवेट रखा कि अब तक शायद ही उनके रिलेशन के बारे में किसी को पता हो. अब अचानक से शादी की खबर सुनकर फैंस हैरान हैं. 

सुलग्ना-बिस्वा कल्याण रथ
  • 5/8

बिस्वा ने भी अपनी पत्नी सुलग्ना संग फोटोज शेयर किए हैं. अपने प्रोफेशन की तरह ही उन्होंने अपनी तस्वीर और कैप्शन में भी ह्यूमर का नमक डाला है. वे लिखते हैं- बिस्वा ने इंसान से शादी कर ली. वहीं एक और फोटो में दोनों ही फनी फेसेज बनाते देखे जा सकते हैं. 

सुलग्ना
  • 6/8

मालूम हो कि सुलग्ना पाण‍िग्रही ने टीवी शो अंबर धरा से एक्ट‍िंग डेब्यू किया था. इस शो से उन्हें लोगों ने पहचानना शुरू किया. अंबर धरा के बाद उन्होंने दो सहेलियां और बिदाई सीरियल किया. बिदाई में सुलग्ना ने निगेट‍िव किरदार निभाया था.

सुलग्ना
  • 7/8

टीवी के अलावा सुलग्ना फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने मर्डर 2 से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उन्होंने छोटी मगर अहम भूमिका निभाई थी. इसके बाद वे गुरु दक्ष‍िणा और रेड फिल्म में नजर आईं. 
 

बिस्वा कल्याण रथ
  • 8/8

वहीं बिस्वा कल्याण रथ की बात करें तो बिस्वा जाने-माने स्टैंडअप कॉमेड‍ियन, राइटर और यूट्यूबर हैं. सोशल मीड‍िया पर बिस्वा एक मशहूर हस्ती हैं. उनके स्टैंडअप कॉमेडीज लोगों को काफी पसंद हैं.

Advertisement
Advertisement