scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

रियल लाइफ में ग्लैमरस हैं छोटे पर्दे की बहुएं, पहचानना मुश्किल

अनुपमां
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस को अपने-अपने कैरेक्टर के हिसाब से ढलना पड़ता है. ज्यादातर एक्ट्रेसेज हैवी जूलरी और ट्रेडिशन साड़ी पहनकर शूट करती हैं क्योंकि ये कैरेक्टर की मांग होती है. लेकिन रियल लाइफ में वो ही एक्ट्रेस एकदम अलग लुक में नजर आती हैं. उनका अंदाज अपने शो के लुक से बिल्कुल अलग होता है.

रुपाली गांगुली
  • 2/8

सबसे पहले बात करते हैं रुपाली गांगुली की. रुपाली शो अनुपमा में नजर आ रही हैं. शो में वो साड़ी पहने, गुथी हुई चोटी में बेहद सिंपल अवतार में दिखती हैं. लेकिन रियल लाइफ में रुपाली का अंदाज बिल्कुल अलग है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने वेस्टर्न लुक की फोटोज शेयर की. तस्वीरों में वो बेहद खूबसूरत दिखीं.  

श्रद्धा आर्या
  • 3/8

श्रद्धा आर्या एकता कपूर के शो कुंडली भाग्य में दिखती हैं. इसमें वो लगभग हैवी साड़ी या सूट पहने दिखती हैं. लेकिन रियल लाइफ में वो काफी ग्लैमरस हैं. उनका फैशन स्टेटमेंट शानदार है. 

Advertisement
सृति झा
  • 4/8


सृति झा कुमकुम भाग्य में सिंपल साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज में दिखती हैं. लेकिन रियल लाइफ में वो हर तरह की ड्रेसेज कैरी करती हैं. गाउस, वनपीस उनके ऊपर खूब जंचते हैं.

निमृत कौर
  • 5/8


निम्रत शो छोटी सरदारनी में लीड रोल में हैं. शो मे वो पटियाला सूट पहने दिखती हैं. उनका लुक भी बहुत सिंपल रहता है. लेकिन रियल लाइफ में तो उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है. वो काफी स्टाइलिश हैं. उनका इंस्टाग्राम इसका सबूत है. 
 

जूही परमार
  • 6/8


जूही परमार हमारी वाली गुडन्यूज में नजर आ रही हैं. इसमें वो ऐसी सास के किरदार में हैं जो अपनी बहू के बच्चे को जन्म देती है. इसमें उनका लुक सादगी से भरा हुआ है. सिंपल सी साड़ी और सिंपल सा ही मेकअप. लेकिन रियल लाइफ में उन्हें आप अलग ही अदाज में देखेंगे. वो हर तरह के आउटफिट्स कैरी करती हैं.

अनिता राज
  • 7/8


अनिता राज शो छोटी सरदारनी में नजर आती हैं. शो में वो पटियाला सूट और जूड़ा बनाए दिखती हैं. लेकिन असल जिंदगी में वो बेहद स्टाइलिश हैं. उनका फैंशन सेंस जबरदस्त है.

देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 8/8


देवोलीना भट्टाचार्जी को शो छोटी बहू से पहचान मिली. कुछ समय पहले भी वो शो के सेकंड सीजन में दिखाई दी थीं. इस शो में वो सीधी-साधी बहू के कैरेक्टर में थी. इसमें उन्हेंन साड़ी पहने ही देखा गया. मगर रियल लाइफ में वो काफी ग्लैमरस हैं. वो अपने स्टनिंग फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.  

Advertisement
Advertisement