ग्लैमर वर्ल्ड में जितनी तेजी से रिश्ता बनते हैं उतनी सी जल्दी रिश्तों में दरार भी आने लगती है. मंगलवार को टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल करण मेहरा-निशा रावल की शादी में अनबन की बात सामने आई. कपल गोल्स देने वाला ये जोड़ा यूं बिखर जाएगा, बात तलाक और पुलिस तक पहुंच जाएगी, ऐसा किसी ने सोचा नहीं था. दोनो ने लव मैरिज की थी. करण ने निशा को शादी के लिए खास अंदाज में प्रपोज कर सरप्राइज दिया था. लेकिन आज वे दोनों एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं.
वैसे ये पहली बार नहीं हैं जब कोई लव मैरेज फेल हुई हो. इससे पहले भी कई कपल ऐसे रहे हैं जिनमें कभी बेशुमार प्यार था, लेकिन आज उनके बीच सिर्फ नफरतें हैं. शादी के अलग होते वक्त कईयों के बीच विवाद भी हुए. किसी के बीच बच्चे की कस्टडी को लेकर जंग छिड़ी तो किसी के बीच अलिमनी अमाउंट को लेकर. जानते हैं टीवी टाउन की ऐसी ही जोड़ियों के बारे में.
श्वेता तिवारी-राजा चौधरी-अभिनव कोहली
श्वेता तिवारी ने दो बार शादी की और दोनों ही बार उनकी शादी में उठा-पटक चलती रही. पहले पति राजा चौधरी की वजह से वे पुलिस के चक्कर काटती रहीं फिर अब दूसरे पति अभिनव की वजह से. श्वेता संग विवाद में राजा और अभिनव दोनों ने अपना स्टैंड भी रखा, लेकिन सहानुभूति हर बार श्वेता को ही मिली. इन दिनों अभिनव और श्वेता के बीच उनके बेटे रेयांश की कस्टडी को लेकर खींचतान चल रही है.
जूही परमार-सचिन श्रॉफ
जूही परमार और सचिन श्रॉफ फैंस के पसंदीदा कपल थे. 5 साल कोर्टशिप में रहने के बाद उन्होंने 2009 में शादी की. दोनों के एक बेटी समायरा भी है. जूही-सचिन की शादी भी लंबी नहीं चल पाई. 9 साल की शादी खत्म होने के बाद उनके बीच काफी जुबानी जंग भी हुई. दोनों ही तलाक के लिए एक-दूजे को जिम्मेदार ठहराते दिखे थे. सचिन ने तो इसे बिना प्यार की शादी तक बता दिया था.
दलजीत कौर-शालीन भनोट
5 साल साथ रहने के बाद टीवी की इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को खत्म कर लिया था. इस शादी से उनका एक बच्चा भी है. शालीन और दलजीत का प्यार भरा रिश्ता सभी को बेहद पसंद था. दलजीत ने शालीन के बुरे बर्ताव, गालीगलौच करने पर पुलिस केस भी किया था.
रश्मि देसाई-नंदीश संधु
रश्मि देसाई और नंदीश संधु सीरियल उतरन के सेट पर मिले थे. दोनों ने गुपचुप शादी की थी. दोनों की तरफ से इस रिश्ते को बचाने की कई सारे कोशिशें की गई थीं लेकिन अंत में उनका तलाक हुआ. उनके तलाक की वजह पर कई तरह की बातें सामने आईं. किसी में नंदीश की फीमेल फ्रेंड्स वजह बनीं तो किसी में रश्मि का पोजेसिव नेचर. अब सच क्या है ये वे दोनों एक्टर्स ही जानते होंगे.
करण ग्रोवर-जेनिफर विंगेट
टीवी के हार्टथ्रोब करण सिंह ग्रोवर ने तीन शादियां की हैं. पहली शादी श्रद्धा निगम से फिर जेनिफर विंगेट से. दोनों के साथ करण की लव मैरिज हुई थी. लेकिन दोनों एक्ट्रेसेज संग रिश्ता लंबा नहीं चला और तलाक हो गया. अब करण सिंह ग्रोवर बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु के पति हैं. दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं.