scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

सालों निभाया एक-दूजे का साथ, फिर अचानक अलग हुए टीवी के ये मोस्ट पॉपुलर कपल

टीवी कपल
  • 1/8

टीवी इंडस्ट्री में बहुत सारे पॉपुलर कपल्स हैं. कुछ कपल की मुलाकात तो एक शो के सेट पर हुई और वहीं से प्यार हो गया. वहीं कुछ अलग-अलग जगहों पर काम करते हुए भी एक-दूसरे के प्यार में पड़े. टीवी कपल को फैंस बहुत पसंद करते है. कुछ कपल्स ने अपने रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी की तो कुछ बिना शादी के एक लंबे रिलेशन में रहे.  हालांकि, कुछ पॉपुलर कपल ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक लंबे रिलेशन के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारें में. 

एक्टर करण मेहरा और निशा रावल का रिलेशन 11 साल का है. लेकिन अब दोनों अलग रह रहे हैं. उनकी शादी में तनाव है. कुछ समय पहले ही दोनों ने पब्लिक में आकर अपने बिगड़ते रिश्ते को लेकर काफी कुछ कहा. निशा ने करण पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाते हुए गिरफ्तार भी कराया. हालांकि, अगले दिन ही करण को जमानत मिल गई. हाल ही में निशा ने अपने बेटे काविश का बर्थडे सेलिब्रेट किया. 

टीवी कपल
  • 2/8

प्रतिज्ञा फेम एक्ट्रेस पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ 2009 से साथ में थे. 2020 दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. पूजा ने एक नोट भी लिखा था- 2020 में बहुत सारे बदलाव हुए. कुछ अच्छे रहे और कुछ नहीं. मेरे और राज के रिलेशनशिप को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही थी. मुश्किल निर्णय को लेने में वक्त लगता है. मैंने और राज ने अलग होने का फैसला लिया है.
 

टीवी कपल
  • 3/8

प्रतिज्ञा फेम एक्ट्रेस पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ 2009 से साथ में थे. 2020 दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. पूजा ने एक नोट भी लिखा था- 2020 में बहुत सारे बदलाव हुए. कुछ अच्छे रहे और कुछ नहीं. मेरे और राज के रिलेशनशिप को लेकर बहुत सारी अटकलें लगाई जा रही थी. मुश्किल निर्णय को लेने में वक्त लगता है. मैंने और राज ने अलग होने का फैसला लिया है.
 

Advertisement
टीवी कपल
  • 4/8


संजीदा शेख और आमिर अली एक बेटी के पेरेंट्स हैं. 2012 में उनकी शादी हुई थी. लंबे समय तक शादी के बंधन में रहने के बाद दोनों स्टार्स ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं. बॉम्बे टाइम्स ने सोर्स के हवाले से लिखा था- दोनों के बीच में काफी समय से मतभेद चल रहे थे. हालांकि, उन्होंने अपने लेवल पर इसे ठीक करने की कोशिश की. पर सब ठीक नहीं हो पाया. 
    

टीवी कपल
  • 5/8


रिद्धि डोगरा और राकेश बापत टीवी के मोस्ट पॉपुलर कपल में से एक थे. उनका सेपरेशन फैंस के लिए काफी शॉकिंग था. 2011 में कपल शादी के बंधन में बंधा. शादी के 7 साल बाद उन्होंने अलग होने का फैसला लिया.  
 

टीवी कपल
  • 6/8


कहानी घर घर की फेम एक्टर्स रिंकू धवन और किरण करमाकर शो के सेट पर मिल थे. यहीं उनके बीच प्यार हुआ. उनकी सादी 15 साल चली थी. 2020 में खबरें आई थी कि उनके बीच सबकुछ ठीक नहीं है और कपल तलाक लेने वाला है. इस शादी से उन्हें एक बेटा है.

टीवी कपल
  • 7/8


जूही परमार और सचिन श्रॉफ की सादी 2009 में हुई थी. दोनों लंबे समय तक साथ रहे. जुलाई 2018 उन्होंने तलाक ले लिया. कपल के एक बेटी है. बेटी की कस्टडी जूही को दी गई है.
 

टीवी कपल
  • 8/8

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेकअप फैंस को निराश करने वाला था. दोनों 6-7 साल रिलेशनशिप में रहे. शो पवित्र रिश्ता से उन दोंने के बीच प्यार हुआ था. लेकिन एक वक्त के बाद दोनों अलग हो गए. दोनों ने अपने ब्रेकअप को लेकर भी ज्यादा कुछ कहा नहीं था. 

बता दें कि अब एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इन दुनिया में नहीं हैं. 14 जून 2020 को उनका निधन हो गया. 

Advertisement
Advertisement