scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

बालिका वधू के नए सीजन की तैयारी, कहां हैं आनंदी से जग्या? इतना बदल गए

बालिका वधू कास्ट
  • 1/10

टीवी का मोस्ट आइकॉनिक शो बालिका वधू का दूसरा सीजन आने के लिए तैयार है. शो का पहला टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इस बार शो में नई कहानी, नए स्टार नजर आएंगे. हालांकि पिछले सीजन की छाप जरूर देखने को मिलेगी. लीड कैरेक्टर का नाम भी आनंदी है. ऐसे में आइए जानते हैं पिछले सीजन की कास्ट अभी कहां बिजी है.

बालिका वधू कास्ट
  • 2/10

शो में लीड कैरेक्टर आनंदी का है, जिसे अविका गौर (छोटी आनंदी) ने निभाया था. उस वक्त वो 11 साल की थीं. अब अविका बड़ी हो गई हैं. और बेहद पॉपुलर हो गई हैं. शो ससुराल सिमर का से भी उन्हें जबरदस्त फेम मिला. पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा बटोरती हैं.

बालिका वधू कास्ट
  • 3/10

वहीं मेल कैरेक्टर के रोल में अविनाश मुखर्जी थे. उस वक्त वो भी 11 साल के थे. वो छोटे जग्या के रोल में थे. अब अविनाश टीवी शो ससुराल सिमर का 2 में नजर आ रहे हैं. 

Advertisement
बालिका वधू कास्ट
  • 4/10

एक्टर अनूप सोनी जग्या के पिता के रोल में थे. उनके कैरेक्टर का नाम भैरो सिंह था. अनूप फिल्मों और टीवी दोनों में एक्टिव हैं. शो क्राइम पेट्रोल की होस्टिंग से भी उन्हें फेम मिला. अब वो सत्यमेव जयते में दिखेंगे.

बालिका वधू कास्ट
  • 5/10

प्रत्यूषा बनर्जी ने शो में बड़ी आनंदी का रोल निभाया था. इस रोल से वो रातोरात लोकप्रिय हो गई थीं. अब प्रत्यूषा इस दुनिया में नहीं हैं. 1अप्रेल 2016 में उनकी मौत हो गई थी.

बालिका वधू कास्ट
  • 6/10

एक्ट्रेस नेहा मारदा ने गहना का रोल निभाया था. वो जग्या और आनंदी की ताई के रोल में थीं. वो डोली अरमानों की, क्योंकि रिश्तों में कट्टी-बट्टी, जो इश्क की मर्जी वो रब की मर्जी जैसे शोज में दिख चुकी हैं.


वहीं शो में स्मिता बंसल ने जग्या की मां सुमित्रा का रोल निभाया था. स्मिता टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. वो अलादीन, ये जादू है जिन्न का, सरहदें, जाना ना दिल से दूर, नजर जैसे शोज में दिखीं.

बालिका वधू कास्ट
  • 7/10

सिद्धार्थ शुक्ला शो में शिव के रोल में थे. सिद्धार्थ को पिछली बार बेव सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल में नजर आएं. वो बिग बॉस 13 में भी दिखे. इस शो के वो विनर बने थे. सिद्धार्थ सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. 

बालिका वधू कास्ट
  • 8/10


सुरेखा सीकरी शो में दादीसा के रोल में थीं. उनका रोल काफी दमदार और पुराने ख्यालातों वाली खडूस दादी का था. अपने रोल से उन्होंने फैंस का दिल जीता. सुरेखा कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने फिल्म बधाई हो के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था.

बालिका वधू कास्ट
  • 9/10

शशांक व्यास ने शो में बड़े जग्या का रोल निभाया था. शशांक, रूप मर्द का नया स्वरूप, जाना ना दिल से दूर जैसे शोज में नजर आए.

Advertisement
बालिका वधू कास्ट
  • 10/10

एक्ट्रेस सरगुन मेहता भी शो में अहम रोल में थीं. उन्होंने जग्या की पत्नी का किरदार निभाया. अब एक्ट्रेस ने पंजाबी इंडस्ट्री की तरफ रुख कर लिया है. वो टीवी शो प्रोड्यूस भी कर रही हैं.

Advertisement
Advertisement