वक्त के साथ टीवी इंडस्ट्री भी काफी बोल्ड हो गई है. जहां पहले इंटीमेट सीन्स पर पर्दा होता था अब ऐसा नहीं है. फैमिली टीवी शोज में भी आपको लीड कपल के बीच स्टीमी रोमांटिक सीन्स देखने को मिल जाएंगे. अपनी इस रिपोर्ट में बात करते हैं टीवी के मोस्ट पॉपुलर स्टीमी इंटीमेट सीन्स के बारे में.
फना: इश्क में मरजावां
सीरियल फना: इश्क में मरजावां के लीड एक्टर्स जैन इमाम और रीम शेख के बीच लव मेकिंग सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. दोनों का रोमांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. #Aakhi फैंस को इस पल का लंबे समय से इंतजार था. पाखी और अगस्तया के रोमांटिक सीन्स ने टेम्प्रेचर हाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
नागिन 6
नागिन 6 में सुरभि चंदना और शरद मल्होत्रा की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया. शो में दोनों के बीच रोमांस दिखाया गया था. वीर और बानी की रोमांटिक डेट पैशनेट लव मेकिंग सीन्स में बदली. उनका बारिश में डांस और बेडरूम में इंटीमेट रोमांस...उफ्फ फैंस के बीच ये एपिसोड काफी वायरल हुआ था.
बड़े अच्छे लगते हैं
राम कपूर और साक्षी तंवर को सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में आपने देखा होगा. शो में दोनों के रोमांस और खट्टी मीठी नोक झोक ने फैंस को इंप्रेस किया था. साक्षी और राम के बीच बेहद ही इंटेंस लिपलॉक दिखाया गया था. इस सीन्स की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हुई थी. टीवी के सबसे हॉट किसिंग सीन्स में ये टॉप पर आता है.
कैसी ये यारियां
पार्थ समथान और नीति टेलर की जोड़ी फैंस की फेवरेट है. दोनों का शो कैसी ये यारियां यूथ के बीच काफी हिट रहा था. शो में दोनों की लाजवाब केमिस्ट्री देखने लायक थी. उनके बोल्ड लिपलॉक से लेकर स्टीमी बेडरूम सीक्वेंस को बिल्कुल भी मिस नहीं किया जा सकता.
ये है मोहब्बतें
सीरियल ये है मोहब्बतें में दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल के बीच लव मेकिंग सीन्स दिखाया गया था. दोनों के इस बेडरूम रोमांस को टीवी के मोस्ट पैशनेट इंटीमेट सीन्स में गिना जा सकता है.
इश्कबाज
नकुल मेहता और सुरभि चंदना को सीरियल इश्कबाज में तो आपने देखा ही होगा. दोनों के लव मेकिंग सीन्स टीवी ऑडियंस के बीच हिट हुए थे. शिवाय और अनिका की सिजलिंग केमिस्ट्री ने सचमुच टेम्प्रेचर हाई कर दिया.