बार्क की 34वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में पिछले हफ्ते के मुकाबले ज्यादा बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. कुंडली भाग्य इस बार भी नंबर वन शो बना हुआ है. वहीं नागिन 5 का टॉप-5 शोज की लिस्ट से बाहर होना शॉकिंग है. जानते हैं इस हफ्ते कौन सा शो किस नंबर पर है.
कुंडली भाग्य पिछले कई हफ्तों से नंबर 1 पर अपना दबदबा बनाए हुए है. शो में आ रहे मजेदार ट्विस्ट ने इसे दर्शकों का फेवरेट बनाया हुआ है.
दूसरे नंबर पर है राजन शाही का शो अनुपमां. पिछले हफ्ते भी ये शो दूसरे स्थान पर काबिज था. अनुपमां में रूपाली गांगुली लीड रोल में हैं. शो को बेहद पसंद किया जा रहा है.
तीसरे नंबर पर है तारक मेहता का उल्टा चश्मा. शो सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. हालांकि लंबे वक्त से दयाबेन शो में नजर नहीं आ रही. फैंस को दिशा वकानी (दयाबेन) की वापसी का इंतजार है.
इंडियाज बेस्ट डांसर टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है. पिछले हफ्ते भी ये शो चौथी रैंक पर काबिज था. डांस शो फैंस का फेवरेट बना हुआ है.
इस हफ्ते पांचवें नंबर पर सीरियल छोटी सरदारनी की एंट्री हुई है. जिसके वजह से एकता कपूर का शो नागिन 5 टॉप-5 शोज की लिस्ट से बाहर हुआ है.