आजकल टीवी की दुनिया में मानो शोज की बाढ़ सी आ गई है. हर दूसरे दिन नया शो लॉन्च होता है. ऑनएयर होने से पहले शो का जबरदस्त प्रमोशन होता है लेकिन फिर क्या...चंद महीनों में शो ऑफएयर हो जाता है. 2021 में कई टीवी शोज तो ऐसे आए जो अपनी बस मुंह दिखाई करके चले गए. मतलब आते ही बंद पड़ गए. एक नहीं कई शोज का ऐसा हाल रहा जो 1 साल भी नहीं टिक सके. जानते हैं ऐसे ही शोज के बारे में जो कम टीआरपी के कारण या कोरोना के चलते 1 साल में ही बंद हो गए.
इश्क पर जोर नहीं
गुल खान के प्रोड्क्शन में बना ये शो 5 महीने में ऑफएयर हो गया. मार्च में शुरू हुआ ये शो अगस्त में बंद हुआ. शो के लीड एक्टर्स परम सिंह और अक्षिता मुदगल थे. सोनी टीवी का ये शो फ्लॉप रहा.
कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के पहले सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. पर इसके दूसरे और तीसरे सीजन ने जरा भी एंटरटेन नहीं किया. हैरानी इस बात की रही कि दूसरा सीजन फ्लॉप होने के बाद भी मेकर्स ने इसका तीसरा पार्ट लाने की सोची. फिर तो ऐसा होना ही था. शाहीर शेख और एरिका फर्नांडिज का शो इस साल 12 जुलाई को लॉन्च हुआ और 12 नवंबर को खत्म हो गया.
सरगम की साढ़े साती
इस साल फरवरी 2021 में शुरु हुआ ये शो महज दो महीने के अंदर ऑफएयर हो गया था. इस शो को भी कोरोना ले डूबा था. कोरोना वायरल के प्रकोप की वजह से मेकर्स को शो आनन फानन में बंद करना पड़ा था. इसे टीवी का सबसे कम पीरियड तक चलने वाला शो भी कह सकते हैं.
निक्की और जादुई बबल
दंगल टीवी का शो निक्की और जादुई बबल सिर्फ 3 महीने टेलीकास्ट हुआ था. कोरोना की वजहों के चलते ये शो जल्दी बंद करना पड़ा था. मुंबई में लॉकडाउन की वजह से मेकर्स को दूसरे शहर में इसकी शूटिंग करना भारी पड़ रहा था. क्योंकि शो में बच्चों का अहम रोल था इसलिए यहां से वहां उन्हें ट्रैवल कराना रिस्की था.
लॉकडाउन की लव स्टोरी
सीरियल लॉकडाउन की लव स्टोरी का सफर भी जल्दी खत्म हो गया था. शो 125 एपिसोड के बाद ऑफ एयर कर दिया गया था. 23 जनवरी 2021 को लॉन्च होने के बाद ये शो 31 अगस्त 2021 को बंद हो गया था. सीरियल में सना सैय्यद और मोहित मलिक लीड रोल में थे.
थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी
खबरें हैं कि म्यूजिकल ड्रामा थोड़ा सा बादल थोड़ा सा पानी ऑफएयर हो सकता है. इशिता दत्ता, हर्षद अरोड़ा का ये शो कम टीआरपी के चलते बंद हो सकता है. हालांकि अभी मेकर्स की तरफ से कंफर्मेशन नहीं आई है.