scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

शिल्पा शिंदे से सिद्धार्थ शुक्ला तक, जब प्रोड्यूसर और एक्टर्स के बीच हुई अनबन

शिल्पा शिंदे
  • 1/7

शिल्पा शिंदे कॉमेडी शो गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान में नजर आ रही हैं. ये शो 31 अगस्त से टीवी पर शुरू हुआ.  लेकिन शो के शुरू होने से पहले ही शिल्पा ने इस शो को छोड़ने का मन बना लिया. वे शो के प्रोड्यूसर्स से खुश नहीं हैं.  

शिल्पा ने आजतक से बातचीत में बताया, ''मैं तो आवाज़ उठाऊंगी क्योंकि इतना काम और इतनी मेहनत करने के बाद भी हमें पीछे खड़ा कर दो पूरे एक्ट में. ऐसा ही किया गया. इतना ही नहीं हम सब 12 से 15 घंटे शूटिंग कर रहे है इस महामारी के दौर में और इस बारे में कोई बात नहीं कर रहा है. मैं इसलिए बोल रही हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती की लोग बोलें की पहले ये सब क्यों नहीं बताया. इस वक्त प्रोड्यूसर्स को भी समझना चाहिए और अपने एक्टर्स को वैल्यू करना चाहिए. ना ही स्क्रिप्ट रेडी होती है ना कोई प्लानिंग, सुबह 7 की शिफ्ट होती है और रातके 11 बजे पैकअप होता है, आप एक्टर्स को एक्सप्लॉइट नहीं कर सकते हम मजदूर नहीं हैं.” 

शिल्पा शिंदे
  • 2/7

साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें सुनील ग्रोवर संग काम करने में भी दिक्कत है. उनका कहना है कि जब सुनील ग्रोवर स्क्रीन पर होते हैं तो हम कुछ नहीं कर सकते हैं. खैर अब शिल्पा ये शो छोड़ेगी या नहीं ये देखना होगा.

बता दें कि टीवी के लोकप्रिय सीरियल भाभी जी घर पर हैं से मशहूर हुईं शिल्पा शिंदे ने इस शो को भी प्रोडक्शन हाउस के साथ तनाव के चलते छोड़ दिया था. उनके इस शो से बाहर निकलने को लेकर तमाम अफवाहें उड़ी थीं और ये मुद्दा सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन में भी उठा था. 

नेहा मेहता
  • 3/7

एक्ट्रेस नेहा मेहता तारक मेहता का उल्टा चश्मा में अंजलि का किरदार निभा रही थीं. शो में वो 12 साल तक बनी रहीं. लेकिन अब अचानक ही उन्होंने शो छोड़ दिया. खबरे हैं नेहा और प्रोडेक्शन के बीच कुछ इश्यू चल रहा था, इसलिए एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कहा. पिंकविला ने सोर्स के हवाले से लिखा- नेहा ने प्रोडेक्शन से बात की थी. उन्होंने इस साल फरवरी के आसपास प्रोडेक्शन के साथ कुछ मुद्दों को उठाया था. हालांकि, उनकी शिकायतों को अनसुना कर दिया गया. लॉकडाउन के बाद भी जब कोई समाधान नहीं निकला तो उन्होंने अपनी ईमानदारी को बनाए रखने के लिए शो से बाहर निकलने का फैसला किया. 

Advertisement
नेहा मेहता
  • 4/7


वहीं जब नेहा से इस बारे में बात की तो उन्होंने कहा था- मैं असित मोदी की रिस्पेक्ट करती हूं. मुझे मेरे भगवान पर भरोसा है. इसलिए भी मैं कह सकती हूं कि कभी-कभी खामोशी बोलती है


दूसरी तरफ शो के मेकर असित मोदी ने कहा- नेहा मेहता हमेशा तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा रहेंगी. 12 साल किसी के साथ काम करना आपको एक रिलेशन में बांध देता है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जाता. शो छोड़ने के निर्णय पर दोनों तरफ से सहमति हुई. 

ऋत्विक अरोड़ा
  • 5/7


ऋत्विक अरोड़ा शो ये रिश्ते हैं प्यार के में नजर आ रहे थे. लेकिन अचानक ही वो शो से बाहर हो गए. ऋत्विक और प्रोडेक्शन के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं. मेकर्स ने ऋत्विक पर अनप्रोफेशनल होने के आरोप लगाए थे. साथ ही मेकर्स ने कहना था कि ऋत्विक के पापा ने अचानक पैसे डबल बढ़ाने की भी मांग की थी. वहीं ऋत्विक ने कहा था- बात पैसों की नहीं थी, मेरे अंकल की कोरोना वायरस की वजह से डेथ हो गई थी. मेरा परिवार मुझे लेकर चिंतित था. मामला पूरी तरह से गलतफहमी का था.
 

रश्मि देसाई-जैस्मिन भसीन-सिद्धार्थ शुक्ला
  • 6/7


बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला शो दिल से दिक को लेकर काफी चर्चा में रहे. सीरियल काफी पॉपुलर हुआ था. लेकिन शो के मेकर्स और सिद्धार्थ के बीच अनबन की खबरें भी काफी चर्चा में रही थीं. दरअसल, खबरें थीं कि सिद्धार्थ शुक्ला शो पर काफी अनप्रेफेशनल बिहेव करते थे. काफी नखरे-बदतमीजी करते थे. साथ ही सिद्धार्थ की को-एक्ट्रेस रश्मि देसाई संग भी नहीं बनती थी. इसी वजह से उन्हें शो से निकाल दिया गया था. हालांकि, सिद्धार्थ के जाने के कुछ समय बाद ही शो बंद हो गया था.
 

सोनारिका भदोरिया
  • 7/7


सोनारिका भदोरियो शो महादेव में पार्वती के रोल में नजर आई थी. इस शो से उन्हें काफी नेम-फेम मिला था. लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. खबरें आई थीं कि सोनारिका और मेकर्स के बीच कुछ इश्यू हो गया था. 

टाइम्स ऑफ इंडिया ने अपनी एक रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से लिखा था- एक न्यूकमर होने के बावजूद सोनारिका मोहित रैना को मिल रहे ट्रीटमेंट को लेकर शिकायत करती थीं. उनका रवैया अनप्रोफेशनल हो गया था. प्रोडेक्शन हाउस ने उन्हें खुश रखने की काफी कोशिश की थी. लेकिन सोनारिका मानने को तैयार नहीं थीं. इसलिए मेकर्स ने उन्हें शो छोड़ने के लिए कह दिया था.     
 

Advertisement
Advertisement