scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

इन टीवी शोज ने ऑनएयर होते ही मचाया धमाल, TRP में टॉप पर बनाई जगह

रुपाली गांगुली
  • 1/8

टीवी की दुनिया में शोज को लेकर तगड़ा कॉम्पिटिशन होता है. हर महीने नए शो लॉन्च होते हैं, लेकिन कम ही बार्क की टॉप-5 टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना पाते हैं. कुछ शोज ने लॉन्च होते ही अपना जलवा दिखाया और फैंस के बीच लोकप्रिया पाई. जानते हैं ऐसे शोज के बारे में जिन्हें ऑनएयर होते ही जबरदस्त टीआरपी मिली.    
 

हिना खान
  • 2/8

नागिन
एकता कपूर के प्रोडक्शन में बना ये शो पहले सीजन से टीआरपी में छाया हुआ है. अभी सीजन 5 चल रहा है. इसने भी टॉप-5 शोज में अपना डंका बजाया है. साथ ही नागिन 5 कलर्स का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना है. 
 

शो अनुपमां की स्टारकास्ट
  • 3/8

अनुपमां
राजन शाही के प्रोडक्शन में बने शो अनुपमां ने लॉन्चिंग से पहले ही काफी सुर्खियां बटोरी थीं. शो की कहानी और प्लॉट दर्शकों को इस कदर भाया कि ये शो लॉन्च होते ही टॉप-5 शोज की लिस्ट में शामिल हो गया. इस शो से रुपाली गांगुली ने छोटे पर्दे पर कमबैक किया है.

Advertisement
पार्थ समथान-एरिका फर्नांडिस
  • 4/8

कसौटी जिंदगी की 2
एकता कपूर का शो कसौटी जबरदस्त हिट रहा था. इसके बाद इसका रीबूट वर्जन लाया गया. जिसमें पार्थ समथान, एरिका फर्नांडिस, करण सिंह ग्रोवर और हिना खान को कास्ट किया गया. शो को पहले की तरह इस बार भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला.

सृति झा
  • 5/8

कुमकुम भाग्य
शब्बीर अहलूवालिया और सृति झा का शो लंबे समय से जीटीवी पर प्रसारित हो रहा है. ये शो दर्शकों का फेवरेट रहा है. अभि-प्रज्ञा की तकरार और प्यार के साथ लाए गए मजेदार ट्विस्ट ने इतने सालों तक इसे टॉप-5 शोज में बरकरार रखा है. 

सलमान खान
  • 6/8

बिग बॉस
बिग बॉस टीवी का सबसे देखे जाने वाला रियलिटी शो है. बिग बॉस को लेकर हर साल खूब बज बनता है. टीआरपी में भी शो का जलवा रहता है. सलमान खान के शो बिग बॉस के 13वें सीजन ने टीआरपी में रिकॉर्ड बनाया था.
 

श्रद्धा आर्या
  • 7/8

कुंडली भाग्य
कुमकुम भाग्य का स्पिन ऑफ शो कुंडली भाग्य जबसे ऑनएयर हुआ है इसने ओरिजनल शो कुमकुम भाग्य को ही टीआरपी में पछाड़ दिया है. ज्यादातर समय कुंडली भाग्य टीआरपी में नंबर 1 की पोजिशन पर काबिज रहता है.

शिवांगी जोशी
  • 8/8

ये रिश्ता क्या कहलाता है
राजन शाही का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी सास बहू ड्रामा से हटकर तैयार की गई. इसलिए भी ये शो लोगों को खूब पसंद आता है. पहले अक्षरा-नैतिक और अब कार्तिक-नायरा की लव स्टोरी के इर्द गिर्द घूमती शो की कहानी को लोगों ने भरपूर प्यार दिया है.
 

Advertisement
Advertisement