scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

TRP: टॉप 5 में लौटा तारक मेहता का उल्टा चश्मा, नंबर 1 पर इस शो का दबदबा

कुंडली भाग्य का एक सीन
  • 1/6

छोटे पर्दे पर किन शोज को सबसे ज्यादा लोकप्रियता मिल रही है इस बात का फैसला टीआरपी के जरिए किया जाता है. इस हफ्ते के टीआरपी के आंकड़े आ चुके हैं और ये आंकड़े बताते हैं कि एक बार फिर से टीआरपी के मामले में श्रद्धा आर्या व धीरज धूपर का शो कुंडली भाग्य इस चार्ट को रूल कर रहा है. लोकप्रिय शो अनुपमां इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. बाकी शोज की इस लिस्ट में क्या स्थिति रही है? चलिए जानते हैं.

टीवी शो का एक सीन
  • 2/6

कुंडली भाग्य
तीन मिलियन इंप्रेशन्स के साथ कुंडली भाग्य फिर से इस लिस्ट में टॉप पर है. ये शो पिछले कई महीनों से टीआरपी लिस्ट को रूल कर रहा है और इस बार भी वह इस लिस्ट में पहले नंबर पर ही है. शो के वर्तमान ट्रैक की बात करें तो अभी के सीक्वेंस में दिखाया जा रहा है कि प्रीता को किडनैप कर लिया गया है.

रुपाली गांगुली
  • 3/6

अनुपमां
रुपाली गांगुली और सुधांशू पांडे का शो अनुपमां भी काफी वक्त से दूसरे नंबर पर बना हुआ है. पहले हफ्ते से ही शो ने टॉप 2 में जगह बना रखी है. शो की कहानी एक ऐसी महिला के बारे में है जिसके पास सब कुछ है सिवाए सम्मान के.

Advertisement
तारक मेहता का उल्टा चश्मा का एक सीन
  • 4/6

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
ऐसा लगता है कि गोकुलधाम सोसायटी में कोरोना वायरस फैल जाने के कॉन्सेप्ट ने दर्शकों का ध्यान खींचा है. यही वजह है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा तीसरे नंबर पर बना हुआ है.

सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया
  • 5/6

कुमकुम भाग्य
सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया स्टारर शो कुमकुम भाग्य पिछले कई हफ्तों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. प्राची के एक्सीडेंट वाला ट्रैक दर्शकों को काफी पसंद आया. शो चौथे नंबर पर काबिज है.

इंडियाज बेस्ट डांसर
  • 6/6

इंडियाज बेस्ट डांसर
इस लोकप्रिय रिएलिटी डांस शो की टीआरपी एक बार फिर से उछाल लेने में कामयाब रही है. ये शो पांचवें नंबर पर है. 

Advertisement
Advertisement