scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

नए सीजन के साथ टीवी पर लौटे पुराने शोज, कोई रहा हिट तो कोई फ्लॉप

देवोलीना भट्टाचार्जी
  • 1/9

साथ निभाना साथिया सीजन 2 को लेकर चर्चा में बना हुआ है. पहले पार्ट ने धमाकेदार परफॉर्म किया था. शो को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था. अब सीजन 2 कितना हिट साबित होता है ये तो शो ऑनएयर होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. हालांकि ये पहली बार नहीं हुआ जब किसी हिट शो ने फिर से नए सीजन, सीक्वल के साथ दस्तक दी हो. लेकिन कम ही शोज ऐसे रहे हैं जिन्हें सफलता मिली है. जानते हैं नए क्लेवर के साथ टीवी पर लौटे शोज की कैसी रही परफॉर्मेंस.
 

संजीवनी 2 की स्टारकास्ट
  • 2/9

संजीवनी 2
डॉक्टर्स की लव स्टोरी, निजी जिंदगी और मेडिकल केसेज के इर्द-गिर्द घूमते इस शो का पहला सीजन काफी पसंद किया गया था. 2019 में इसका सेकंड सीजन लॉन्च किया गया. जो कि दर्शकों की कसौटी पर खरा नहीं उतर सका. कम टीआरपी के चलते शो को जल्दी बंद कर दिया गया था.

एरिका फर्नांडिस
  • 3/9

कसौटी जिंदगी की 2
कसौटी जिंदगी की एकता कपूर के हिट शोज में से एक है. अनुराग-प्रेरणा की लव स्टोरी को फिर से भुनाने की कोशिश हुई. कसौटी 2 लॉन्च हुआ. लेकिन इस शो को पहले सीजन जैसा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है. इसी बीच कसौटी 2 के नवंबर में ऑफएयर होने की भी खबरें हैं.

Advertisement
दीपिका सिंह
  • 4/9

दिया और बाती हम
दिया और बाती हम शो घर-घर में पॉपुलर हुआ था. इसकी सफलता को देखते हुए मेकर्स ने इसका सीक्वल लॉन्च किया. जिसका नाम तू सूरज और मैं सांझ पिया जी रखा गया. लेकिन इसके सीक्वल को दर्शकों का प्यार नहीं मिला. ना ही शो की स्टारकास्ट अपनी एक्टिंग से लोगों को इंप्रेस कर पाई.

खिचड़ी को पोस्टर
  • 5/9


खिचड़ी
कॉमेडी शो खिचड़ी ने दर्शको को खूब हंसाया था. पहला और दूसरा सीजन हिट रहा था. इसके बाद इसका तीसरा सीजन भी लाया गया. जिसे सफलता नहीं मिली. खिचड़ी का तीसरा सीजन दर्शकों को एंटरटेन नहीं कर पाया था.

साराभाई V/S साराभाई का एक सीन
  • 6/9

साराभाई V/S साराभाई
कॉमेडी शो साराभाई V/S साराभाई के पहले सीजन की तरह इसका सेकंड पार्ट नहीं चल पाया था. सेकंड सीजन में हंसी का डोज कहीं गायब सा नजर आया. शो के कमबैक को लेकर एक्साइटेड फैंस दूसरे सीजन के उम्मीद के मुताबिक ना होने पर काफी अपसेट हुए थे.

हिना खान
  • 7/9

नागिन
नागिन एकता कपूर की सुपरहिट फ्रेंचाइजी है. शो का हर सीजन हिट रहा है. सुपरनैचुरल शो के हर सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. अभी नागिन का 5वां सीजन टेलीकास्ट हो रहा है. इसने ऑनएयर होते ही रिकॉर्ड बनाया. ये कलर्स चैनल का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला शो बना.

हेली शाह
  • 8/9


इश्क में मरजावां
टीवी शो इश्क में मरजावां में प्यार, बदले और नफरत की कहानी देखने को मिली थी. यूनीक स्टोरीलाइन की वजह से शो की काफी चर्चा हुई थी. इन दिनों इसका सीक्वल टेलीकास्ट हो रहा है. इसे ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि पहले पार्ट जैसा जादू अभी तक नहीं दिखा है.

ना आना इस देश लाडो का एक सीन
  • 9/9

ना आना इस देश लाडो
ना आना इस देश लाडो के पहले सीजन को जबरदस्त सफलता मिली थी. इसका सीक्वल लाडो 2- वीरपुर की मर्दानी 2017 में टेलीकास्ट किया गया. लेकिन फेल साबित हुआ और जल्द ही बंद हो गया.
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement