scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

वीडियो कॉल के जरिए हुई सगाई, अब शादी के बाद एक्टिंग छोड़ेंगी उड़ान फेम एक्ट्रेस!

शीतल पांडेय
  • 1/9

टीवी शो उड़ान फेम एक्ट्रेस शीतल पांडेय अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने कोर्ट मैरिज की. वो अपने बचपन के दोस्त अभिषेक भट्टाचार्य संग शादी के बंधन में बंधीं. 

शीतल पांडेय
  • 2/9


अब वो 20 नवंबर को ट्रेडिशनल तरीके से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. इसी बीच ऐसी भी खबरें हैं कि शादी के बाद वो टीवी शोज छोड़ देंगी. 

शीतल पांडेय
  • 3/9

टाइम्स ऑफ इंडिया  की खबर के मुताबिक, शीतल  ने कहा- 'हमने 13 नवंबर को कोर्ट मैरिज की क्योंकि हमें वीजा फॉर्मेलिटीज के लिए मैरिज सर्टिफिकेट देना था, Leicester में शिफ्ट होने के लिए.' 
 

Advertisement
शीतल पांडेय
  • 4/9

'हालांकि, 20 नवंबर की वेडिंग को ही हम अपनी वास्तिवक शादी की तारीख मानेंगे. ये पूरी रीति-रिवाज से होगी. शादी मुंबई में होगी. ये शादी गोरेगांव के फाइव स्टार होटल में होगी. मैं बंगाली ब्राइड बनूंगी.'
 

शीतल पांडेय
  • 5/9

बता दें कि अभिषेक डॉक्टर हैं और शीतल उनके साथ मूव करने में हैप्पी हैं. वो टीवी में एक्टिंग को अलविदा करने का प्लान कर रही हैं. और डांस सिखाना और सीखना शुरू करेंगी.
 

शीतल पांडेय
  • 6/9

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा- 'मैं डांस वीडियोज बनाना चाहती हूं और अपनी कथक कोर्स पूरा करना चाहती हूं. मैं और नए पर्सनल इंटरेस्ट एक्सप्लोर करना चाहती हूं. जो कि मैं शूटिंग शेड्यूलिंग की वजह से नहीं कर पा रही.'

शीतल पांडेय
  • 7/9

'मैं स्क्रीन राइटिंग की वर्कशॉप्स लेना चाहती हूं. जैसा कि मैं इंडिया में नहीं रहूंगी तो डेली सोप में एक्टिंग जारी नहीं रख पाऊंगी. लेकिन मैं बाकी दूसरे मीडियम एक्सप्लोर करना चाहूंगी.'
 

शीतल पांडेय
  • 8/9

बता दें कि शीतल और अभिषेक की सगाई डिजिटल हुई थी. शीतल को सगाई के लिए यूएसए जाना था. लेकिन कोरोना वायरल की वजह से ये संभव नहीं हो पाया. और उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए परिवार की उपस्थिति में सगाई की थी.
 
 

शीतल पांडेय
  • 9/9

फोटो- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement
Advertisement