scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Umar Riaz से Pratik तक, खतरों के खिलाड़ी 12 में दिख सकते हैं BB के ये दमदार खिलाड़ी, कौन किस पर पड़ेगा भारी?

उमर रियाज
  • 1/8

टीवी की दुनिया का मोस्ट फेवरेट स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी जल्द ही अपने नए सीजन के साथ दस्तक देने वाला है. शो का पिछला सीजन सबसे ज्यादा हिट साबित हुआ था. इस बार मेकर्स इस सीजन को पिछले सीजन से भी ज्यादा सुपरहिट बनाने की तैयारी में लगे हुए हैं. शो में कंटेस्टेंट्स के नामों को लेकर चर्चा हो रही है. 

प्रतीक सहजपाल
  • 2/8

लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए मेकर्स बिग बॉस के मोस्ट फेमस कंटेस्टेंट्स को शो में लेने की प्लानिंग कर रहे हैं. बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स की फैंस के बीच बड़ी पॉपुलैरिटी देखते हुए खतरों के खिलाड़ी 12 के लिए उनके नामों पर चर्चा हो रही है. कई सेलेब्स को शो के लिए अप्रोच किए जाने की भी खबर है. आइए आपको बताते हैं खतरों के खिलाड़ी 12 में आपको कौन-कौन से स्टार्स स्टंट करते हुए दिखाई दे सकते हैं. 

उमर रियाज
  • 3/8

 उमर रियाज
बिग बॉस 15 के मोस्ट हैंडसम कंटेस्टेंट उमर रियाज के भी खतरों के खिलाड़ी 12 में शामिल होने की रिपोर्ट है. बिग बॉस 15 में उमर ने हर टास्क को फुल एग्रेशन और डेडीकेशन के साथ किया था. उमर के जोश को देखते हुए उनको इस शो में भी लिए जाने की चर्चा है. उमर अगर खतरों के खिलाड़ी 12 में पार्टिसिपेट करते हैं तो उन्हें मुश्किल स्टंट करते देखना फैंस के लिए काफी इंटरेस्टिंग होगा. 

 

Advertisement
प्रतीक सहजपाल
  • 4/8

प्रतीक सहजपाल
बिग बॉस 15 के मोस्ट फेमस कंटेस्टेंट और फर्स्ट रनर अप प्रतीक सहजपाल भी आपको खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स का मानें तो प्रतीक की पॉपुलैरिटी को देखते हुए उन्हें इस शो के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, अभी इस बारे में जानकारी सामने नहीं आई है कि प्रतीक शो करने के लिए राजी हैं या फिर नहीं. 

सिम्बा नागपाल
  • 5/8

सिम्बा नागपाल
गुड लुक्स और शानदार फिजिक्स से फैंस के दिलों पर राज करने वाले सिम्बा नागपाल कम समय में एक बड़े स्टार बन चुके हैं. सिम्बा नागपाल का नाम भी खतरों के खिलाड़ी 12 को लेकर चर्चा में बना हुआ है. लेकिन सिम्बा कलर्स के शो नागिन 6 में भी लीड एक्टर हैं. ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि सिम्बा खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आते हैं या नहीं. 
 

रुबीना दिलैक
  • 6/8

रुबीना दिलैक
बिग बॉस 14 की बॉस लेडी रुबीना दिलैक कितनी शानदार है, इसकी झलक आप बिग बॉस में देख चुके होंगे. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, रुबीना को भी खतरों के खिलाड़ी 12 में शामिल होने के लिए अप्रोच किया गया है. पिछले साल इस शो में रुबीना के हसबैंड अभिनव शुक्ला नजर आए थे. उन्होंने शो में काफी अच्छा किया था. अब देखना होगा कि रुबीना दिलैक स्टंट बेस्ड रियलिटी शो का हिस्सा बनती हैं या नहीं. 

दीपिका कक्कड़
  • 7/8

 दीपिका कक्कड़
ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर दीपिका कक्कड़ भी खतरों के खिलाड़ी 12 में मुश्किल स्टंट करती हुई नजर आ सकती हैं. दीपिका को शो के लिए अप्रोच किए जाने की चर्चा है. दीपिका शो में शामिल होंगी या नहीं , ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 

उमर रियाज
  • 8/8

अगर बिग बॉस के ये दमदार खिलाड़ी खतरों के खिलाड़ी 12 में शामिल होते हैं, तो ये तो तय है कि शो में जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. ये सभी बिग बॉस के दमदार खिलाड़ियों की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं. टास्क को लेकर इन सभी का जोश पहले ही देखा जा चुका है. इन सभी खिलाड़ियों का एक दूसरे से कंपीट करना बेहद इंटरेस्टिंग होगा. अब कौन खतरों के खिलाड़ी 12 में शामिल होगा और कौन किसपर भारी पड़ेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा. 

 

(Photo Credit- Celebs Instagram)

Advertisement
Advertisement