scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

उर्फी जावेद को नहीं मिली अतरंगी ड्रेस तो शीशे पर लेटकर दिए पोज

उर्फी जावेद
  • 1/8

उर्फी जावेद के फैंस अपनी फेवरेट फैशन डीवा के नए लुक का बेकरारी से इंतजार कर रहे थे...और देखिए एक्ट्रेस ने अपना नया लुक शेयर करके फैंस की विश पूरी कर दी है. नई तस्वीरों में उर्फी जावेद का ग्लैमरस अंदाज और पोजेस आपका दिन बना सकते हैं. 
 

उर्फी जावेद
  • 2/8

नई तस्वीरों में उर्फी ने डिजाइनर ब्रालेट संग मैचिंग स्काई ब्लू कलर की पैंट को टीम अप किया है. उर्फी इस लुक में स्टनिंग लग रही हैं. सोशल मीडिया उर्फी की तस्वीरें छाई हुई हैं. 

उर्फी जावेद
  • 3/8

एक्ट्रेस ने अपने इस आउटफिट के साथ अपने हेयर स्टाइल को भी खास रखा है. उर्फी ने बालों को हाफ टाई करके उन्हें सॉफ्ट कर्ली लुक दिया है. एक्ट्रेस पर ये हेयर लुक काफी जंच रहा है. वैसे उर्फी कुछ भी कर लें, वो हर स्टाइल में खूबसूरत लगती हैं. 
 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/8

स्काई ब्लू आउटफिट संग उर्फी जावेद ने न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक, आईलाइनर और मस्कारा से अपने लुक को खास बनाया है. उर्फी के लॉन्ग स्टेटमेंट ईयररिंग्स एक्ट्रेस के लुक में चार्म एड कर रह हैं. उर्फी के इस लुक ने फैंस को हमेशा की तरह इंप्रेस कर दिया है. 

उर्फी जावेद
  • 5/8

उर्फी का लुक तो हमेशा ही चर्चा में रहता है. लेकिन इस बार एक्ट्रेस के लुक्स से ज्यादा उनके पोज फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं, क्योंकि इस बार उर्फी ने पूल या सड़क पर नहीं, बल्कि मिरर के ऊपर बैठकर सुपर किलर पोज दिए हैं. मिरर में उर्फी का रिफ्लेक्शन भी देखा जा सकता है. 
 

उर्फी जावेद
  • 6/8

उर्फी के इन फोटोज को कुछ ही घंटे में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में  फैंस ❤️ hot, Sexy🔥, Beautiful❤️ लिखकर उनकी तारीफें कर रहे हैं. अब उर्फी का अंदाज ही ऐसा है कि लोग उनके दीवाने हो जाते हैं. 
 

उर्फी जावेद
  • 7/8

उर्फी जावेद के सभी लुक्स एक से बढ़कर एक होते हैं. जब बात फैशन की आती है तो उनका किसी से कोई कंपेरिजन नहीं है. स्टाइल स्टेटमेंट के बाद उर्फी अब अपने पोजेस और एटीट्यूड से भी फैंस के दिल जीत रही हैं. सही कहा ना हमनें...

उर्फी जावेद
  • 8/8

(Photos Credit: Uorfi Javed Instagram)

Advertisement
Advertisement