scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्लू एंड सिल्वर कट आउट ड्रेस में Uorfi Javed का जलवा, झलक दिखला जा 10 की पार्टी में लूटी महफिल

उर्फी जावेद
  • 1/10

जल्द ही टीवी के फेमस रियलिटी शो झलक दिखला जा की शुरुआत होने जा रही है. इस शो के कंटेस्टेंट, जज और कई सेलेब्स ने मिलकर शुक्रवार को सेलिब्रेट किया. इस सेलिब्रेशन में उर्फी जावेद ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा.

उर्फी जावेद
  • 2/10

इस मौके पर उर्फी जावेद ने अपने स्टाइलिश अंदाज से सभी का ध्यान अपनी आकर्षित किया. उर्फी इस इवेंट में बेहद खूबसूरत ब्लू और सिल्वर कलर की कट आउट ड्रेस पहने पहुंची थीं.

उर्फी जावेद
  • 3/10

कट आउट ड्रेस में उर्फी ने अपने लीन फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए पोज दिए. डीप नेक और फुल स्लीव्स वाले इस आउटफिट में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा था. उन्होंने खूबसूरत मेकअप के साथ अपने बालों को बन में बांधा था.

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/10

पैपराजी को पोज देते हुए उर्फी काफी मस्ती करती भी नजर आईं. अब उर्फी जावेद का यह लुक वायरल हो गया है. इसकी तारीफ भी यूजर्स काफी कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि उर्फी का यह लुक काफी सुंदर है.

उर्फी जावेद
  • 5/10

झलक दिखला जा के इवेंट में शो के कंटेस्टेंट भी पहुंचे थे. इस मौके पर झलक दिखला जा 10 में हिस्सा लेने वाले सेलेब्स ने जबरदस्त अंदाज में इवेंट में शिरकत की. सभी अपने बेस्ट लुक्स में पहुंचे थे.

उर्फी जावेद
  • 6/10

उर्फी ने तो अपनी अदाओं से शाम को जानदार बनाया ही, साथ ही निया शर्मा, नीति टेलर, शिल्पा शेट्टी, धीरज धूपर, मिस्टर फैजू, गश्मीर महाजनी, जोरावर कालरा और पारस कलनावत भी इवेंट में पहुंचे. यह सभी झलक दिखला जा 10 का हिस्सा होंगे.

उर्फी जावेद
  • 7/10

पारस कलनावत को उर्फी जावेद डेट भी कर चुकी हैं. दोनों अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात भी करते दिखे हैं. उर्फी ने पारस पर उन्हें एक शो से बाहर करवाने का इल्जाम लगाया था. साथ ही उन्होंने बताया था कि पारस उनके पीछे पागल थे.

उर्फी जावेद
  • 8/10

उर्फी जावेद अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई बार चर्चा में आ चुकी हैं. उनका फैशन सेंस तो फैंस को पसंद है ही, साथ ही उनके बारे में जानने में भी लोग दिलचस्पी रखते हैं. 

उर्फी जावेद
  • 9/10

वैसे ये उर्फी का आफ्टर पार्टी लुक था. ब्लू और सिल्वर आउटफिट में कमाल दिखाने के बाद उर्फी जावेद ने अपने ड्रेस को बदला था. वह ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में जलवा दिखाती नजर आईं.

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 10/10

फोटो सोर्स: उर्फी जावेद

Advertisement
Advertisement