इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद आज अपने दम पर एंटरटेनमेंट वर्ल्ड का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. उर्फी उन स्टार्स में से एक हैं, जिन्हें लोगों की ट्रोलिंग का हर दिन सामना करना पड़ता है. बिंदास और बेबाक उर्फी खुद को टूटने नहीं देतीं. वे एक स्ट्रॉन्ग माइंडेड लड़की हैं और अपनी शर्तों पर जीना बखूबी जानती हैं.
उर्फी जावेद ने अब अपने नए इंटरव्यू में कुछ ऐसे शॉकिंग खुलासे किए हैं, जिन्हें जानकर आप दंग रह जाएंगे. उर्फी ने नए इंटरव्यू में अपनी जिंदगी के डार्क फेज के बारे में कई सीक्रेट रिवील किए. स्पॉटबॉय संग बातचीत में एक्ट्रेस ने उस समय के बारे में बताया जब उन्होंने जिंदगी से हार मान ली थी. उर्फी ने बताया कि एक टाइम ऐसा था, जब उनके पास रहने के लिए घर भी नहीं था और उन्हें पार्क में सोना पड़ता था. लेकिन आज अपने दम पर उन्होंने सब कुछ पा लिया है.
उर्फी जावेद ने कहा- एक टाइम ऐसा था जब मेरे पास रहने के लिए कोई घर नहीं था. मैं पार्क में रहती थी. एक टाइम पर मैं पार्क में भी सोई हूं. दोस्तों के घर कुछ दिनों के लिए रही हूं. सर्दियों में बिना रजाई और बिना बिस्तर के मैं फर्श पर भी सोई हूं.
उर्फी ने आगे कहा- लेकिन आज मेरे पास सब कुछ है. मैं जब गुजरे समय को देखती हूं, तो मैं लकी, ब्लेस्ड और ग्रेटफुल फील करती हूं. मुझे अपने ऊपर इस बात को लेकर गर्व है कि मैंने गिवअप नहीं किया.
उर्फी ने कहा- मुझे याद है कि कई बार ऐसा समय आया है, जब मैं गिपअप करना चाहती थी. मैं खुद को जान से मारना चाहती थी. लेकिन मुझे खुशी है कि उस मुश्किल समय में मैंने गिवअप नहीं किया.
उर्फी ने आगे कहा- हर कोई अपनी जिंदगी में डिप्रेशन से गुजरता है. जब आपके पास खाने और अपने परिवार का पेट भरने के लिए पैसे नहीं होते तो कई लोगों को सुसाइड करने का ख्याल आता है. लेकिन मैंने इन सबका सामना करते हुए सर्वाइव किया, क्योंकि मुझमें जीने की चाहत थी. सुसाइड करने के लिए मैं बहुत ज्यादा कमजोर हूं.
उर्फी ने आगे कहा- जब भी किसी ने मुझे नीचे दिखाने की कोशिश की है, तो मैं उसे गलत साबित करने के लिए जिद्द पर अड़ जाती हूं. लोगों ने मुझे बहुत गंदी बातें बोली हैं जैसे-तू तो शो में साइड रोल करती ही रह जाएगी, तू तो ऐसी ही है. तू तो गरीब है.
उर्फी ने एक इंसिडेंट को याद करते हुए बताया- मुझे याद है कि एक बार मैं किसी बड़े रेस्टोरेंट में गई थी, जहां कई बड़े स्टार्स आते हैं. वहां एक वेटर ने मेरी बेइज्जती की थी ये बोलकर कि तुम यहां की मेंबर नहीं हो. उसने मुझे वहां से निकल जाने को कहा और हर कोई देख रहा था. मेरे लिए वो बहुत शर्मनाक पल था. ऐसी चीजों ने ही मुझे स्ट्रॉन्ग बनाया है.
उर्फी जावेद आज एक फैशनिस्टा बन चुकी हैं. फैशन के मामले में उर्फी का किसी के साथ कोई कंपेरिजन नहीं है. उर्फी का फैशन सेंस सबसे अलग और सबसे हटकर है. वे कभी कांच से बनी ड्रेस में जलवे बिखेरती हैं तो कभी रस्सी से ब्रा बनाकर पहन लेती हैं. उर्फी के हर स्टाइल में स्वैग है.