scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

एंटरटेनमेंट का डोज ला रहे ये शोज, सलमान से लेकर अमिताभ तक करेंगे मनोरंजन

सलमान खान-अमिताभ बच्चन
  • 1/6

लॉकडाउन में पुराने शो के री-टेलीकास्ट के बाद अब एक बार फिर नए शोज की बहार आ गई है. कई सीरियल्स अपने नए एपिसोड्स के टेलीकास्ट में लग गए हैं, तो वहीं कुछ शोज अब रिलीज होने वाले हैं. इसी के साथ टेलीविजन एंटरटेनमेंट का बड़ा डोज लेकर आ रहा है. ये शोज बहुत जल्द प्रीमियर होने वाले हैं. 
 

मिर्जापुर 2
  • 2/6

पंकज त्रिपाठी, अली फजल, श्वेता त्रिपाठी, विक्रांत मैसी, रस‍िगा दुग्गल जैसे कलाकारों से सजी मिर्जापुर वेब सीरीज ने धमाल मचा दिया था. पिछले एक साल से दर्शक इसके सीजन 2 का इंतजार कर रहे थे. आख‍िरकार लोगों के इंतजार को खत्म करते हुए शो के निर्माताओं ने मिर्जापुर 2 के प्रीमियर का ऐलान कर दिया है. मिर्जापुर 2, 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है.
 

बिग बॉस 14
  • 3/6

रियलिटी शो बिग बॉस 14 का इंतजार हर कोई कर रहा है. इस मजेदार शो को पिछली बार काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. वहीं इस बार कोरोना की वजह से शो में कुछ बदलाव किए गए हैं जिस कारण शो और भी दिलचस्प होने वाला है. सलमान खान के इस शो का प्रीमियर 3 अक्टूबर को होगा. 
 

Advertisement
कौन बनेगा करोड़पति 12
  • 4/6

कौन बनेगा करोड़पति 12 की शूट‍िंग शुरू हो चुकी है. शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर शो की शूट‍िंग सोमवार से शुरू होने की जानकारी दी थी. इस रियलिटी गेम शो को हमेशा से लोगों को इंतजार रहता है. इस बार जरा देर से सही लेक‍िन दर्शकों में उत्सुकता वैसी ही है जैसे हमेशा रहती है. फिल्हाल शो के पहले एपिसोड के ऑन एयर होने की घोषणा नहीं हुई है पर इसे बहुत जल्द स्क्रीन पर देखा जा सकता है.
 

इन्टू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स
  • 5/6

डिस्कवरी के इस वन डे इंटरनेशनल शो के लिए भी दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस अंतरराष्ट्रीय शो में बियर ग्र‍िल्स के साथ बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार नजर आने वाले हैं. अक्षय से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत इस शो का हिस्सा रह चुके हैं. चूंकि यह एक एडवेंचरस शो है इसल‍िए लोगों को इसमें रोमांच देखना खासा पसंद है. यह 11 सितंबर को डिस्कवरी प्लस पर ऑन एयर होने वाला है. जबकि डिस्कवरी पर 14 सितंबर को इसका प्रीमियर होगा. 
 

साथ‍ निभाना साथ‍िया
  • 6/6

लगभग 10 साल बाद सीरियल साथ निभाना साथ‍िया का दूसरा सीजन लॉन्च होने वाला है. इसके पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था. हाल ही में शो की किरदार कोकिलाबेन का रैप्सोडी भी वायरल हुआ था. उसके बाद से इस शो की डिमांड भी होने लगी थी. बाद में मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन का ऐलान कर सभी को सरप्राइज दे दिया. साथ निभाना साथ‍िया का दूसरा सीजन अक्टूबर में रिलीज होने वाला है.  

Advertisement
Advertisement