बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद एक न्यूजमेकर बन चुकी हैं. अतरंगी और बोल्ड आउटफिट्स से लाइमलाइट कैसे बटोरनी है, उर्फी को बखूबी आता है. उर्फी अक्सर ही रिवीलिंग कपड़ों में अपना फिगर और टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आती हैं. अब एक बार फिर उर्फी रिवीलिंग स्कर्ट पहनने पर यूजर्स के निशाने पर हैं.
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी कुछ सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में उर्फी रिवीलिंग थाई हाई स्लिट पिंक स्कर्ट में नजर आ रही हैं.
उर्फी ने अपने रिवीलिंग स्कर्ट को व्हाइट क्रॉप शर्ट के साथ पेयरअप किया है. हाई हील्स और न्यूड ग्लॉसी मेकअप में उर्फी काफी स्टनिंग लग रही हैं.
लेकिन उर्फी ने जैसे ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी रिवीलिंग स्कर्ट में तस्वीरें शेयर कीं, वैसे ही कमेंट सेक्शन में यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई. कुछ यूजर्स ने उर्फी के लुक की तारीफ की, तो कई यूजर्स फिर से उन्हें रिवीलिंग कपड़े पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट किया- इसे कौन सा फैशन बोलते हैं? उर्फी के स्कर्ट में अजीब कट देखकर एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- टेप चिपका कर चलो.
एक दूसरे यूजर ने उर्फी की ड्रेस का मजाक उड़ाते हुए लिखा- उर्फी देवी का नया चमत्कार. एक यूजर ने लिखा- इनके पास क्या पूरे कपड़े नहीं हैं, जो आधे-आधे कपड़े पहनकर फोटो खिंचवाती है. एक और यूजर ने लिखा- इसे भी उतार देती.
उर्फी अपने ज्यादातर पोस्ट्स पर ट्रोल होती हैं. इससे पहले मोनोकनी में फोटो शेयर करने पर भी एक्ट्रेस को बुरी तरह ट्रोल किया गया. लेकिन उर्फी ट्रोलिंग की परवाह किए बगैर हर रोज ही सिजलिंग आउटफिट्स में फोटो शेयर करती हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि उर्फी सिर्फ खूबसूरत ही नहीं हैं, बल्कि बिंदास भी हैं.