बिग बॉस ओटीटी से पॉपुलर हुईं उर्फी जावेद अपने बोल्ड लुक्स को लेकर हर दूसरे दिन सुर्खियां बटोरती रहती हैं. उनके नए लुक्स और नए डिजाइंस सोशल मीडिया पर ट्रेन्ड होते रहते हैं. एक बार फिर ब्लैक कट-आउट ड्रेस में उर्फी के स्टनिंग लुक्स वायरल हो रहे हैं. लेकिन इसके वायरल होने की वजह कुछ और भी है.
उर्फी ने अमेरिकन मॉडल और सोशलाइट केंडल जेनर को कॉपी किया है. जिस कट आउट ड्रेस में उर्फी नजर आई हैं, केंडल जेनर को भी हाल ही में हुबहू इसी ड्रेस में देखा गया था. उन्होंने इस ड्रेस के साथ ओपन हेयर स्टाइल रखा था.
केंडल ने अपने दोस्त लॉरेन पेरेज की शादी में यह ब्लैक कट आउट ड्रेस पहनी थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी दोस्त के साथ सेल्फी लेते फोटो साझा की थी. केंडल का यह ब्लैक कट आउट ड्रेस अपनी कीमत को लेकर चर्चा में भी था. रिपोर्ट्स की मानें तो यह डिजाइनर कट आउट ड्रेस 1.2 लाख रुपये की है. अब उर्फी ने भी सेम कलर और सेम डिजाइन में अपना नया लुक फ्लॉन्ट किया है.
उर्फी ने इस ड्रेस के साथ बन हेयरस्टाइल किया है. एक्सेसरी में उन्होंने मेटैलिक ईयरिंग्स पहने हैं. हेवी आई मेकअप और न्यूड कलर लिपस्टिक में उर्फी का स्टाइल लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी है.
उन्होंने पैपराजी को खूब सारे पोज भी दिए हैं. फैंस ने भी उर्फी के साथ सेल्फी ली है. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उर्फी को केंडल को कॉपी करने के लिए क्रिटिसाइज भी किया है.
दोनों की तुलना में अधिकतर लोगों ने केंडल को बेहतर बताया है. एक यूजर ने लिखा- सोने की चम्मच और स्टील की चम्मच. दूसरे ने लिखा- दोनों की तुलना कैसे कर सकते हैं. एक यूजर ने तो उर्फी को कॉपी कैट कहा है.
खैर, उर्फी के लिए ट्रोल होना नई बात नहीं है. उन्हें पहले भी कई बार अपने रिवीलिंग कपड़ों के लिए ट्रोल किया जा चुका है. उर्फी ने भी ट्रोल्स पर बिना ध्यान दिए अपने फैशन को फ्लॉन्ट करना नहीं छोड़ा है.
पिछले दिनों उर्फी ने येलो साड़ी में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया था. उन्होंने रवीना टंडन के गाने टिप टिप बरसा पानी में एक्ट्रेस के लुक को री-क्रिएट किया था. साड़ी में भी उर्फी ने अपने जलवे बिखेरे थे.