scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Kim Kardashian बनने चली हैं Urfi Javed, सी-थ्रू ड्रेस में आईं नजर, हो रहीं ट्रोल

उर्फी जावेद
  • 1/8

बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट रहीं उर्फी जावेद आए दिन नए लुक में नजर आती हैं. उर्फी को अपनी फैशन स्टेटमेंट के लिए जाना जाता है. लेकिन उनकी पहचान अच्छे नहीं बल्कि अजीब फैशन सेंस की वजह से है. रोज अपने लुक्स को लेकर ट्रोल होने वाली उर्फी जावेद अब किम कर्दाशियां बनने के सपने देख रही हैं. 

उर्फी जावेद
  • 2/8

उर्फी जावेद आए दिन मुंबई एयरपोर्ट पर दिखती हैं. वो कहां ट्रेवल कर रही हैं इस बात की जानकारी कभी किसी को नहीं होती. लेकिन उनके आउटफिट पर जरूर पैपराजी की नजर पड़ जाती है. अब उर्फी, किम कर्दाशियां के जैसा आउटफिट पहन एयरपोर्ट पहुंच गई हैं. 

उर्फी जावेद
  • 3/8

उर्फी जावेद को मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में देखा गया. इस आउटफिट में एक हाई वेस्ट ब्लैक पैंट के साथ उन्होंने शीयर टॉप पहना था. इस टॉप से कुछ भी ढका हुआ बोलना मुश्किल बात है. 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/8

उर्फी को अपना यह लुक इतना पसंद आया कि वह इसे पैपराजी के साथ खूब फ्लॉन्ट कर रही थीं. उन्होंने पैपराजी के सामने ढेरों पोज किए. उनसे बातचीत की और ढेरों वीडियो भी बनवाए. अब उर्फी की सभी फोटो और वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं. 

उर्फी जावेद
  • 5/8

फैंस को उनका लुक पसंद आए ना आए लेकिन ट्रोल्स के मजे जरूर आ गए हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल एक वीडियो पर कई यूजर्स ने उर्फी के इस आउटफिट की खिल्ली उड़ाई है. एक यूजर ने हंसते हुए लिखा, 'इस ड्रेस का नाम बताओ कोई.'

उर्फी जावेद
  • 6/8

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये कौन है? 'ये भी क्यों पहना है?' 'कौन इन लोगों को प्रमोट करता है मुझे समझ नहीं आता.'

उर्फी जावेद
  • 7/8

इससे पहले उर्फी जावेद ने किम कर्दाशियां की छोटी बहन और फेमस मॉडल केंडल जेनर को कॉपी किया था. उन्होंने केंडल की ड्रेस के जैसी सेम ब्लैक कटआउट ड्रेस को पहना था. इसके बाद भी उर्फी को ट्रोल किया गए था. 

उर्फी जावेद
  • 8/8

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement