अपने फैशन सेंस से सभी को चौंका रहीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. 'बिग बॉस ओटीटी' में इन्होंने हिस्सा लिया था, उसके बाद से ही यह सुर्खियों में आई हुई हैं.
दरअसल, उर्फी जावेद ज्यादातर अपने अतरंगी कपड़ों और फैशन स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. यह इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर भी हैं. हाल ही में इनके इंस्टाग्राम पर दो मिलियन फॉलोअर्स हुए हैं. उर्फी को रेस्त्रां में जाना बेहद पसंद है. वह दोस्तों संग काफी एन्जॉय करती नजर आती हैं.
हाल ही में उर्फी जावेद ने खुद की कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं, जिसमें उन्होंने लगभग ऐश्वर्या राय का 'धूम' फिल्म का लुक कॉपी किया है. वन ऑफ शोल्डर सिंपल प्लेन व्हाइट टॉप पहना है.
इसके साथ उर्फी ने ब्लू जीन्स कैरी की हुई है और लुक को काफी सिंपल रखा है. न्यूड मेकअप के साथ उर्फी ने बालों को खुला रखा है. उर्फी की ये फोटोज रेस्त्रां के बाहर की हैं.
देखा जाए तो उर्फी ने यह ऐश्वर्या राय का 'धूम' लुक कॉपी किया है. 'धूम 2' में 'क्रेजी किया रे' सॉन्ग में ऐश्वर्या ने कुछ इसी तरह का लुक कैरी किया था. ऑफ शोल्डर इसी तरह के टॉप के साथ एक्ट्रेस ने मिनी स्कर्ट पहनी थी. उर्फी ने भी अपने इस लुक के साथ इसी गाने को लगाया है.
उर्फी जावेद को जबसे यह मालूम पड़ा है कि वह अपने फैशन सेंस की बदौलत नाम कमा सकती हैं, पॉपुलर हो सकती हैं. एक्ट्रेस ने अपने स्टाइल, फैशन को दिखाने का एक भी मौका नहीं छोड़ा है.
उर्फी जो भी पहनती हैं वह वायरल हो जाता है. उर्फी के पास आउटफिट्स का भंडार है. उनका बोल्ड अंदाज तो सोशल मीडिया पर हर तरफ छाया हुआ है.
एक्ट्रेस अपने आउटफिट्स से फैन्स को हर दिन हैरान करती हैं. इसके लिए उर्फी को ट्रोल का भी सामना करना पड़ता है. मगर उर्फी को इन सब ट्रोल्स से कोई परवाह नहीं. एक्ट्रेस हमेशा अपने निराले अंदाज में नजर आती हैं.
वह जहां भी जाती हैं, जो भी करती हैं, सब कुछ पैपराजी के कैमरे में कैद हो जाता है. उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि उनकी एक इंस्टा पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है. उर्फी भले ही ज्यादा प्रोजेक्ट्स में दिखाई नहीं दे रही हैं, लेकिन अपने बोल्ड और सिजलिंग लुक्स से उर्फी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं.