scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

Urfi Javed ने कॉपी किया प्र‍ियंका चोपड़ा का लुक, नाराज फैंस बोले- मुसलमानों का नाम खराब कर रही

प्रियंका चोपड़ा, उर्फी जावेद
  • 1/9

एक्ट्रेस उर्फी जावेद पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' से इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. वह जहां भी जाती हैं, जो भी करती हैं, सब कुछ पैपराजी के कैमरे में कैद हो जाता है. उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि उनकी एक इंस्टा पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है. 

उर्फी जावेद
  • 2/9

उर्फी भले ही ज्यादा प्रोजेक्ट्स में दिखाई नहीं दे रही हैं, लेकिन अपने बोल्ड और सिजलिंग लुक्स से उर्फी लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. हाल ही में उर्फी जावेद को मुंबई में स्पॉट किया गया. 

उर्फी जावेद
  • 3/9

दरअसल, वह एक फोटोशूट में व्यस्त थीं. इस दौरान उर्फी पैपराजी के कैमरे में कैद हुईं. उर्फी जावेद के आउटफिट की बात करें तो वह हर बार की तरह इस बार भी बेहद अलग और खास नजर आया. लेकिन यह जमकर ट्रोल्स के निशाने पर भी रहीं. एक यूजर ने इनका आउटफिट देखकर लिखा, "मुसलमानों का नाम डुबा रही है यह."

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by yogen shah (@yogenshah_s)

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/9

सिल्क क्रॉप शर्ट टाइप टॉप में पीछे की ओर डोरी लगी थी. वहीं, पिंक थाई हाई स्लिट स्कर्ट उर्फी ने कैरी की हुई थी, जिसपर वेस्ट पर ट्रैंगल कट डिजाइन किया गया था. 

उर्फी जावेद
  • 5/9

हैवी मेकअप किया था और बालों को ब्रेड्स में टाइट करके बांधा हुआ था. उर्फी जावेद का मेकअप और बालों का लुक प्रियंका चोपड़ा के फिल्म 'मैट्रिक्स' की कॉपी था. दरअसल, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा का फिल्म से सती लुक आउट हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनके लुक की चर्चा होने लगी थी.

प्रियंका चोपड़ा
  • 6/9

इसके बाद प्रियंका ने ब्लू और व्हाइट चेक नी लेंथ ड्रेस के साथ यह लुक कैरी किया, जिसकी फोटोज भी एक्टेस ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं. प्रियंका का यह लुक प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए दिया गया था, जिसे उर्फी ने कॉपी किया. 

उर्फी जावेद
  • 7/9

इससे पहले भी उर्फी जावेद कई हॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स को कॉपी करती नजर आ चुकी हैं. इसमें किम कर्दाशियां से लेकर केंडल जेन्नर का लुक शामिल रहा है. 

उर्फी जावेद
  • 8/9

उर्फी के हर लुक्स सामने आते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं. उर्फी फैन्स की फैशन आइकॉन बन चुकी हैं. उर्फी जावेद, किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. इनके चाहने वाले भी हैं और ट्रोल करने वाले भी.

उर्फी जावेद
  • 9/9

(फोटोज- योगेन शाह)

Advertisement
Advertisement
Advertisement