scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ये Hacks फॉलो कर Urfi Javed की तरह दिखें ग्लैमरस, घर बैठे बनाएं जुगाड़ू ड्रेस

 उर्फी जावेद
  • 1/10

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल उर्फी जावेद ने फैशन की दुनिया में हलचल मचा रखी है. अपने स्टाइल सेंस और ट्रेंडी आउटफिट्स की वजह से उर्फी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. उर्फी को स्टाइलिंग का कितना शौक है ये उन्हें देख पता चलता है. लेकिन आपको ये भी जानने की जरूरत है कि उर्फी को फैशल डिजाइनिंग में भी महारत हासिल है. वे अपने ज्यादातर आउटफिट्स खुद बनाती हैं. वे किसी भी चीज से अपने कपड़े बना सकती हैं. पर्दे, टीशर्ट, सॉक्स, स्कार्फ से लेकर स्टॉकिंग्स से ड्रेस बनाने का हुनर उर्फी ने दिखाया है. 

 उर्फी जावेद
  • 2/10

इंस्टाग्राम पर उर्फी जावेद के कई DIY वीडियोज मौजूद हैं, जिनमें उर्फी जावेद ने जुगाड़ सेट कर पुराने कपड़ों से नए आउटफिट को तैयार किया है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको उर्फी जावेद के फैशन हैक्स के बार में बताते हैं. इसके साथ देखना ना भूलें एक्ट्रेस के tutorial वीडियोज.

 उर्फी जावेद
  • 3/10


इस वीडियो में उर्फी जावेद ने सुपर ईजी ड्रेस बनाई है. एक्ट्रेस ने बिना मशीन का इस्तेमाल किए हाथ से सिलाई कर ड्रेस बनाई है. अपनी लॉन्ग टी-शर्ट से एक्ट्रेस ने ग्लैमरस वनपीस ड्रेस बनाकर सभी को हैरान कर दिया है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

 

 

Advertisement
 उर्फी जावेद
  • 4/10

ये वीडियो उर्फी ने पिछले दिनों ही शेयर किया था. जहां एक्ट्रेस ने स्टॉकिंग्स का इस्तेमाल कर टॉप बनाया था. उर्फी का ये टैलेंट देख फैंस उनके दीवाने हो गए थे. एक यूजर ने तो ये तक कहा कि उर्फी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को टक्कर देने वाली हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

 उर्फी जावेद
  • 5/10

कौन सोच सकता है कि एक साड़ी से उर्फी जावेद 2 पीस सेट बना देंगी. इस वीडियो को देखकर आप भी उर्फी जावेद की तरह सीख पाएंगे कि कैसे आप अपनी पुरानी साड़ी को रीयूज कर नया लुक क्रिएट कर सकती हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

 उर्फी जावेद
  • 6/10

अगर कोई आपको कहे कि ये ड्रेस बेडशीट का इस्तेमाल कर बनाई गई है तो आप यकीन नहीं करेंगे ना? लेकिन फैशन डीवा उर्फी ने ये कमाल कर दिखाया है. इस वीडियो में उन्होंने बेडशीट से एक खूबसूरत ड्रेस को बनाया है. क्यों हो गए ना हैरान?
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

 उर्फी जावेद
  • 7/10

आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा जब आप अपने सिंपल टॉप को पहन बोर हो गए होंगे. तो देर किस बात की है. उर्फी जावेद का ये वीडियो आपके लिए ही है. उर्फी की तरह आप भी अपने सिंपल बोरिंग टॉप को क्लासी और बोल्ड लुक दे सकते हैं. वो भी चुटकियों में. लेकिन कैसे..ये जानने के लिए देखें ये वीडियो.
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

 उर्फी जावेद
  • 8/10

कभी पार्टी में जाना हो और कपड़े ना हो. तो क्या करें? बस उर्फी जावेद का इंस्टा अकाउंट ओपन कर ये वीडियो देख लीजिए और मिनटों में आपकी ड्रेस तैयार. उर्फी ने अपनी पुरानी टी-शर्टी से ड्रेस बनाई है. ये पहन आप पार्टी में सबसे ज्यादा स्टनिंग लगेंगी.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

 उर्फी जावेद
  • 9/10


पुरानी टी-र्शट को कैसे ब्रैंड न्यू ड्रेस में बदलना है, ये जानने के लिए जरूर देखें ये वीडियो. जहां पर आप सिंपल से स्टेप्स को फॉलो कर स्टाइलिश डीवा लगेंगीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

Advertisement
 उर्फी जावेद
  • 10/10


एक ही गाउन पहनकर बोर हो गई हैं, तो ये वीडियो आपके लिए है. अपने पुराने गाउन से आप एक नहीं बल्कि कई सारे स्टाइलिश टॉप बना सकती हैं. जैसे कि उर्फी जावेद ने इस वीडियो में बनाया है. तो जरूर देखें उर्फी का ये वीडियो.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urrfii (@urf7i)

Advertisement
Advertisement