सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद अपने स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों को हमेशा ही चौंका देती हैं. आजकल उर्फी अपने म्यूजिक वीडियो 'बेफिक्रा' के लिए सुर्खियों में आई हुई हैं.
इस वीडियो में उर्फी ने अपनी अदाओं से लोगों को 'घायल' कर दिया है. इंडो-कनेडियन सिंगर कुंवर संग इनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आई है. वैसे तो उर्फी किसी परिचय की मोहताज नहीं, लेकिन इस बार इनका स्टाइल पूरी लाइमलाइट खींच ले गया.
मुंबई में हाल ही में उर्फी स्पॉट हुईं. इस दौरान उन्होंने पिंक कलर का साटिन टॉप पहना था, जिसमें सिर के ऊपर नेट का स्कार्फ आ रहा था. फ्रंट से यह टॉप ओपन था, जिसे उर्फी ने कमर से एक मैचिंग बेल्ट के सहारे बांधा हुआ था.
इसके साथ उर्फी ने व्हाइट पैंट्स पहनी हुई थीं. ब्राउन हील्स, न्यूड मेकअप और मोव लिपस्टिक के साथ उर्फी ने अपने लुक को कम्प्लीट किया हुआ था. फ्रंट से उर्फी ने हल्के बालों को स्टाइल दिया था और पीछे जूड़े के रूप में बांधा हुआ था.
सोशल मीडिया पर उर्फी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी उर्फी ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. एक यूजर ने लिखा, "यार यह कपड़े पहनती है या चुन्नी लपेट लेती है."
एक और यूजर ने लिखा, "क्लोद डिजाइनर पक्का रणवीर सिंह का है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "यह क्या लपेटकर रखा है, मजा नहीं आया." उर्फी जावेद कई बार अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर भी चर्चा में रहती हैं.
हाल ही में इनका नाम कुंवर संग जुड़ा था, जिसके बाद उर्फी को मीडिया के सामने आकर इसपर सफाई देनी पड़ी. उर्फी ने बताया कि वह दोनों केवल अच्छे दोस्त हैं, इसके अलावा कुछ नहीं. दोनों ने ही अरमेनिया में 'बेफिक्रा' सॉन्ग की शूटिंग की थी. तभी से दोनों की दोस्ती मजबूत होती नजर आ रही है.