scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

मुझसे शादी करोगी? Urfi javed के अतरंगे कपड़ों पर यूजर का आया दिल

उर्फी जावेद
  • 1/10

बिगबॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद इंटरनेट सेंसेशन बनी हुई हैं. इसकी वजह उनके अतरंगे कपड़ों का फैशन शो है. जो अक्सर सोशल मीडिया पर देखने को मिलता है. वैसे इस बार उर्फी की नई ड्रेस देखकर यूजर्स को काफी पसंद आ गई है. उन्हें शादी के प्रपोजल मिल रहे हैं. 

उर्फी जावेद
  • 2/10

तस्वीरों में उर्फी अलग अंदाज में सामने आई हैं ब्लू कलर की ड्रेस पहने उर्फी का नया लुक फिर वायरल होना शुरू हो गया है.

उर्फी जावेद
  • 3/10

उर्फी की इस ब्लू ड्रेस को डिजाइनर रीमा द्वारा बनाया गया है. आउटफिट के साथ उर्फी का मेकअप भी मैच कर रहा है. इस आउटफिट के साथ जिस पर सबसे ज्यादा नजर जा रही हैं वो हैं उर्फी के बाल. लंबी चोटी में उर्फी ने अपने आउटफिट की मैचिंंग एक्सेसरीज को लगाया है.  

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/10

लेकिन उर्फी की यह ड्रेस थोड़ समझ से बाहर हैं. ड्रेस के साथ उन्होंने शाट्स भी पहन रखे हैं, साथ में पैंट भी हैं, और कोट भी है. और उनकी चोटी भी काफी अलग है. 

उर्फी जावेद
  • 5/10

उर्फी की इस पोस्ट पर भी फैंस तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. अब तो फैंस को उर्फी का हर अगली फोटो का इंतजार रहता है.

 

उर्फी जावेद
  • 6/10

बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी ने बिग बॉस में अच्छा प्रर्दशन किया उनकी फैन फॉलोइंग भी बनी तो कई फैंस उनसे नाराज भी हुए. बिगबॉस के अलावा उर्फी कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं.
 

उर्फी जावेद
  • 7/10

उर्फी जावेद का अकसर उनके कपड़ों को लेकर मजाक उड़ाया जाता है. लेकिन फिर भी पूरे कॉनफि‍डेंस के साथ उर्फी हर बार अलग अलग ड्रेसेस के साथ सामने आती रही हैं. उर्फी की फैन फॉलोइंग उनके कपड़ो को लेकर भी बढ़ी हैं. 

उर्फी जावेद
  • 8/10

बिकिनी से लेकर अलग-अलग तरह के वेस्टर्न आउटफिट्स वे आराम से कैरी कर लेती हैं जिसके लिए उनकी खूब तारीफ भी की जाती है. लेकिन उन्हें ट्रोलिंग सा सामना भी करना पड़ता है.

उर्फी जावेद
  • 9/10

कुछ भी हो अपने अतरंगे स्टाइल से उर्फी ने ऑडियन्स का ध्यान खींचा है. फिलहाल उर्फी के पास टेलीवीजन को लेकर कोई काम नहीं है. जिस पर उनका कहना है कि पता नहीं क्यों अब उन्हें कोई काम देने के लिए तैयार नहीं है. 
 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 10/10

उर्फी के रिलेशनशिप की बात करें तो वह अनुपमा शो  के समर यानि की पारस कलनावत की एक्स रह चुकी है फिलहाल उनका मानना है कि उनको कैसा भी लड़का चलेगा बस उनको पहनावे पर वह उंगली न उठाएं

Advertisement
Advertisement