scorecardresearch
 
Advertisement
टीवी

ब्रा फ्लॉन्ट करके चर्चा में आईं उर्फी जावेद, तस्वीरों में देखें ग्लैमरस लुक

उर्फी जावेद
  • 1/10

बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने एयरपोर्ट पर ब्रा फ्लॉन्ट किया था जिसके बाद वे रातोरात पॉपुलर हो गईं. इससे पहले भी उनकी ग्लैमरस अदाओं के बारे में खूब चर्चा थी, पर एयरपोर्ट पर उनके इस स्टाइल ने उन्हें लाइमलाइट में लाकर रख दिया. आइए देखें उर्फी के ग्लैमर के क्यों है इतने चर्चे? 
 

उर्फी जावेद
  • 2/10

उर्फी जावेद के इंस्टाग्राम पेज पर उनके फैशन सेंस की पूरी डिटेल्स देखी जा सकती है. अपनी हर एक तस्वीर में उर्फी बेहद स्टाइल‍िश कपड़ों में नजर आ रही हैं. 
 

उर्फी जावेद
  • 3/10

इंड‍ियन से लेकर वेस्टर्न लुक, उर्फी ने अपने सभी कपड़ों के साथ एक्सपेर‍िमेंट किया है. जिस तरह से उर्फी ने एयरपोर्ट पर अपने आउटफ‍िट के साथ ब्रा को कंप्लीट ड्रेस लुक दिया था, ऐसा ही उन्होंने ब्रा के साथ कई बार नए एक्सपेर‍िमेंट्स किए हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urfi (@urf7i)

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 4/10

उर्फी ने बिग बॉस ओटीटी के ग्रैंड प्रीमियर में भी अपने फैशन स्क‍िल का पर‍िचय दिया था. वे गोल्डन कलर के स्टन‍िंग आउटफ‍िट में शो में पहुंची थीं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urfi (@urf7i)

उर्फी जावेद
  • 5/10

उन्होंने बताया था कि वे अपने कपड़ों को खुद ही डिजाइन देती हैं. उन्होंने अपने कई आउटफ‍िट्स खुद ही तैयार किए हैं. उर्फी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इस बात का सबूत मिलता है. 

उर्फी जावेद
  • 6/10

बैकलेस और कट-आउट ड्रेस में उर्फी की तस्वीरें उनके बोल्डनेस को दिखाती हैं. उन्होंने साड़ी में भी अपनी ग्लैमरस अदाएं पेश की हैं. 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Urfi (@urf7i)

उर्फी जावेद
  • 7/10

बिग बॉस ओटीटी में एक बार एक टास्क में उर्फी को अपने दर्शकों का फुल एंटरटेनमेंट का टास्क दिया गया था. इस दौरान उन्होंने डस्टबिन के ब्लैक पॉल‍िथीन का इस्तेमाल कर उसे अपना आउटफ‍िट बनाया था. 

उर्फी जावेद
  • 8/10

फैशन को लेकर उर्फी के इस एक्सपेर‍िमेंट की भी तारीफ हुई थी. उनके फैस ने उन्हें एंटरटेनमेंट और उनकी टैलेंट को सराहा था. 

उर्फी जावेद
  • 9/10

उर्फी बिग बॉस ओटीटी में कुछ ही दिन रहकर एल‍िमिनेट हो गई थीं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद वे अपने बयानों को लेकर भी छाई रहीं. उन्होंने दिव्या अग्रवाल और जीशान खान को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. 

Advertisement
उर्फी जावेद
  • 10/10

Photos: @urfijaved_official

Advertisement
Advertisement