वाह...! उर्फी जावेद आपका फैशन सेंस तो वाकई कमाल, धमाल और बेमिसाल है. उर्फी जावेद के नए अतरंगी लुक को देखकर तो फैंस ये समझ ही नहीं पा रहे हैं कि वो हंसे या फिर अपना सिर पकड़कर बैठें. उर्फी के नए फोटोज में ये क्या फैशन है, ये तो खुद उर्फी ही बता सकती हैं. लेकिन एक बात की तो दाद देनी पड़ेगी कि आउटफिट्स को अतरंगी लुक देने में उर्फी जावेद का दिमाग खूब चलता है.
आप उर्फी की नई फोटोज देख लीजिए आपको खुद समझ आ जाएगा. नए पोस्ट में उर्फी जावेद ने उल्टी शर्ट पहनी है, यानि उन्होंने शर्ट के बटन वाले हिस्से को पीछे की ओर रखा है और शर्ट के सभी बटन ओपन किए हुए हैं. अनबटन शर्ट में उर्फी अपनी बैक फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं.
उर्फी के आउटफिट की सबसे अजीब बात ये है कि उर्फी ने शर्ट के कॉलर को भी कट करके पीछे की तरफ किया हुआ है. उर्फी का ये नया स्टाइल देखकर किसी का भी सिर चकरा सकता है.
उर्फी ने अपनी इस अतरंगी उल्टी शर्ट को ब्लू जींस के साथ टीम अप किया है. अगर आप उर्फी की फोटोज को ध्यान से देखेंगे तो उन्होंने सिर्फ शर्ट ही उल्टी नहीं पहनी है, बल्कि उन्होंने अपने नेकलेस को भी बैक की तरफ पहना हुआ है.
उर्फी जावेद ने अपने इस अतरंगी आउटफिट को वैलेंटाइन डे के प्यार भरे दिन को डेडीकेट किया है. उर्फी ने कैप्शन में लिखा- हैप्पी वैलेंटाइन डे. लेकिन उर्फी की तस्वीरें सामने आते ही वही हुआ जो अक्सर होता है. यूजर्स उर्फी का उल्टी शर्ट पहनने पर मजाक उड़ा रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा- करना क्या चाहती हो बहन? एक और यूजर ने उर्फी का लुक देखकर हैरानी में लिखा- ओ..भाई मुझे मारो. एक दूसरे यूजर ने लिखा- दिमाग घुटने में है आज साबित हो गया है. एक और यूजर ने लिखा- किसी ना किसी बहाने इसे सिर्फ अपनी पीठ दिखानी होती है.
उर्फी जावेद अपने हर लुक पर ही ट्रोल होती हैं, लेकिन बेबाक उर्फी किसी की परवाह किए बगैर एक से बढ़कर एक अतरंगी और अनोखे कपड़ों में अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करके फैंस के होश उड़ा देती हैं. उर्फी को आखिर उनके अनोखे फैशन सेंस की वजह से लाइमलाइट मिलती है. ऐसे में उर्फी का अतरंगी फैशन को फ्लॉन्ट करना तो बनता है.
उर्फी के फैशन की चर्चा का असर अब उनके करियर पर भी दिखने लगा है. उर्फी को अब वीडियो सॉन्ग में काम मिलने लगा है. उर्फी का हाल ही में क्रेजी सॉन्ग रिलीज हुआ है. इससे पहले भी वो एक पंजाबी गाने में नजर आई थीं. हम तो उर्फी को उनके करियर के लिए ऑल द बेस्ट ही कहेंगे.