नया दिन और नया लुक...जी हां, अपने बोल्ड अंदाज और अतरंगी लुक्स के लिए चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद कभी भी फैंस को निराश नहीं करती हैं. उर्फी हर रोज ही अपने सिजलिंग फोटोज और वीडियोज से इंटरनेट का टेंपरेचर हाई रखती हैं. अब एक बार फिर उर्फी ने अपने नए फोटोज से फैंस को संडे ट्रीट दे दी है.
उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सुपर बोल्ड लुक में अपनी कुछ सिजलिंग फोटोज शेयर की हैं. फोटो में उर्फी ब्लैक ब्रा और ब्लैक मिनी स्कर्ट में गॉर्जियस लुक में नजर आ रही हैं.
उर्फी ने अपने वेस्टर्न आउटफिट को एथनिक ज्वेलरी के साथ फ्यूजन टच दिया है. एक्ट्रेस ने ब्रा और स्कर्ट के साथ हेवी नेकलेस और ईयर रिंग्स को टीम अप किया है.
मेकअप की बात करें तो उर्फी ने अपने बोल्ड आउटफिट के साथ अपने मेकअप को ग्लॉसी न्यूड रखा है. आईलाइनर और इंटेंस मस्कारा से एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरत आंखों को डिफाइन किया है. इस लुक से साथ उर्फी ने अपने बालों को कर्ली लुक देकर ओपन ही रखा है.
हमेशा की तरह उर्फी के इस लुक पर भी फैंस का दिल आ गया है. महज 2 घंटे के अंदर उर्फी की तस्वीरों पर हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
उर्फी की इन तस्वीरों पर उनके फैंस एक ओर जहां उनकी तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं, तो वहीं कई यूजर्स उर्फी को फिर से ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने उर्फी की तारीफ में लिखा- गॉर्जियस. वहीं एक दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस को फायर बताया है. एक यूजर ने उर्फी की तारीफ करते हुए लिखा- फायर है बेबी तेरे एटीट्यूड में.
वहीं, कुछ लोग उर्फी को ट्रोल भी कर रहे हैं. एक यूजर ने उर्फी का मजाक उड़ाते हुए लिखा- अरे दीदी आपको ठंड नहीं लगती क्या?. एक दूसरे यूजर ने उर्फी का मजाक उड़ाते हुए लिखा- टेप लगा देते मैम.
बिग बॉस ओटीटी के बाद उर्फी जावेद किसी बड़े प्रोजेक्ट में तो नजर नहीं आई हैं, लेकिन वो अपने बोल्ड और अतरंगी लुक्स से लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं.